IPO News: Mercedes और Honda की कार बेचने वाली कंपनी का अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

IPO News: मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), होंडा (Honda), जीप (Jeep), Volkswagen (वोक्सवेगन) और रेनॉल्ट (Renault) की डीलर लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है

अपडेटेड Dec 08, 2022 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
Landmark Cars देश में मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, वोक्सवेगन और रेनॉल्ट की कारों के अलावा अशोक लीलैंड की कॉमर्शियल गाड़ियों की खुदरा बिक्री के लिए डीलर है।

IPO News: मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), होंडा (Honda), जीप (Jeep), Volkswagen (वोक्सवेगन) और रेनॉल्ट (Renault) की डीलर लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इसके 552 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 481-506 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। लैंडमार्क कार्स के आईपीओ में निवेशक 13 दिसंबर-15 दिसंबर के बीच पैसे लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में शेयरों के एक्टिविटी की बात करें तो यह 51 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहा है। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।

Landmark Cars IPO की डिटेल्स

लैंडमार्क कार्स का आईपीओ अगले हफ्ते 13-15 दिसंबर के बीच खुलेगा। इस इश्यू के लिए 481-506 रुपये का प्राइस बैंड और 29 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया है। एंप्लाई को 48 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा TPG Growth II SF, Aastha Ltd, Garima Misra और प्रमोटर Sanjay Thakker 402 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी।


गुजरात में BJP की दमदार वापसी के रुझानों पर झूमा बाजार, मजबूती के साथ ऊपर चढ़ रहे Sensex-Nifty

इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों, 15 फीसदी हिस्सा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) और 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित है। शेयरों का अलॉटमेंट 20 दिसंबर को फाइनल होगा और लिस्टिंग 23 दिसंबर को हो सकती है। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्च चुकता करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी के बारे में डिटेल्स

लैंडमार्क कार्स देश में मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, वोक्सवेगन और रेनॉल्ट की कारों के अलावा अशोक लीलैंड की कॉमर्शियल गाड़ियों की खुदरा बिक्री के लिए डीलर है। यह नई गाड़ियों की बिक्री, उनकी सर्विसिंग और रिपेयरिंग, सेकंड हैंड गाड़ियों की बिक्री और इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 52 फीसदी की उछाल के साथ 2989 करोड़ रुपये पर रहा जबकि नेट प्रॉफिट इसी अवधि में 6 गुना बढ़कर 66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जून 2022 तिमाही में कंपनी को 802 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 18 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल हुआ।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Dec 08, 2022 11:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।