Get App

ये मंदी इंपोर्टेड है, हमसे इसका कोई संबंध नहीं, भारतीय बाजारों में कोई डर नहीं : अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि हमारे बाजार गिरेंगे कम, चलेंगे ज्यादा। भारत डेमोक्रेसी और डेमोग्रॉफी का शानदार संगम है। ये मंदी इंपोर्टेड है, हमसे इसका कोई संबंध नहीं है। ट्रेडर्स इस समय एक तरफा का नजरिया नहीं बनाएं। अब कुछ समय सख्ती से सिर्फ इंट्राडे और दोनों तरफ के ट्रेड करें। FMCG,घरेलू शेयरों और चुनिंदा फार्मा शेयरों पर फोकस करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2024 पर 10:10 AM
ये मंदी इंपोर्टेड है, हमसे इसका कोई संबंध नहीं, भारतीय बाजारों में कोई डर नहीं : अनुज सिंघल
अनुज ने कहा अब कुछ समय FMCG, घरेलू शेयरों और चुनिंदा फार्मा शेयरों पर फोकस करें। जब तक स्थिति साफ नहीं होती IT शेयरों से दूर रहें

बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हमारे बाजार गिरेंगे कम, चलेंगे ज्यादा। भारत में है दम। देश की जनता ही भारतीय बाजारों में सबसे बड़ी मजबूती है। भारत डेमोक्रेसी और डेमोग्रॉफी का शानदार संगम है। ये मंदी इंपोर्टेड है, हमसे इसका कोई संबंध नहीं है। जिस तरह के संकेत अभी हैं उसमें 2008 में लोअर सर्किट लग गया होता। FIIs की 10,000 करोड़ की बिकवाली के बावजूद निफ्टी सिर्फ 2.7 फीसदी गिरा है। DIIs ने कहा बेचो कितना बेच सकते हो, सारा माल हम खरीद लेंगे। जो FIIs 24000 पर बेच रहे हैं वही 26000 पर खरीदेंगे। भारतीय बाजारों में कोई घबराहट नहीं, कोई डर नहीं है। MFs, DIIs, HNI और रिटेल भारी कैश में निवेश करने को तैयार हैं।

बाजार: क्या करें अब?

ट्रेडर्स इस समय एक तरफा का नजरिया नहीं बनाएं। अब कुछ समय सख्ती से सिर्फ इंट्राडे और दोनों तरफ के ट्रेड करें। निवेशक इस बाजार को मौके और सीख के तौर पर देखें। ये अच्छे शेयर अच्छे दाम पर खरीदने का मौका है। शेयर को किसी भी भाव पर नहीं खरीदने की बड़ी सीख मिली है।

निफ्टी ETF निवेशकों को कल कहा था 20 फीसदी पैसा कैश में रखें। 23,800 पर निफ्टी मिले तो अगले 20 फीसदी का निवेश करें। निफ्टी ETF में निवेश के अगले 3 स्तर 23500, 23000 और 22,500 है। हो सकता है, दूसरा और तीसरा हिस्सा निवेश करने का मौका ही नहीं मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें