Tata Group Stocks: इस टाटा कंपनी पर फिदा ब्रोकरेज, रेटिंग के डबल अपग्रेड पर शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयर एक साल के रिकॉर्ड हाई से 31 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि इस गिरावट को मौके के तौर पर देखना चाहिए। ब्रोकरेज ने न सिर्फ इसकी रेटिंग डबल अपग्रेड की है बल्कि टारगेट प्राइस को भी बढ़ा दिया है

अपडेटेड Mar 11, 2025 पर 5:39 PM
Story continues below Advertisement
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के शेयर आज इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह जोरदार तेजी घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डबल पॉजिटिव रुझान पर आई है।

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के शेयर आज इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह जोरदार तेजी घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डबल पॉजिटिव रुझान पर आई है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को डबल अपग्रेड कर दी है और टारगेट प्राइस भी करीब 9 फीसदी बढ़ा दिया है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 9.30 फीसदी उछलकर 1500.00 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 8.86 फीसदी की बढ़त के साथ 1494.00 रुपये (Tata Communications Share Price) पर बंद हुआ है।

Tata Communications के लिए अब क्या है टारगेट प्राइस?

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा कम्युनिकेशंस की रेटिंग को डबल अपग्रेड कर होल्ड से खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस ₹1,690 से बढ़ाकर ₹1,840 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हालिया गिरावट ने इसके शेयरों का वैल्यूएशन आकर्षक बना दिया है। इसके शेयरों को ऑर्डर बुक की सुस्ती से काफी झटका लगा था लेकिन अब ऑर्डर्स रफ्तार पकड़ रहे हैं। वित्त वर्ष 2024 में लाल सागर में एक केबल कट और ऑर्डर बुक की कमजोर ग्रोथ के चलते कंपनी को काफी चुनौतियां झेलनी पड़ी थी। हालांकि अब लाल सागर से जुड़ा मुद्दा सुलझ चुका है और इस वित्त वर्ष 2025 में अब तक कंपनी के ऑर्डर बुक की ग्रोथ दोहरे अंकों में है जिससे ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इसके डेटा रेवेन्यू ग्रोथ में तेजी आएगी और यह रफ्तार अगले वित्त वर्ष 2026 में भी जारी रहेगी। ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि कंपनी के मजबूत डिजिटल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के अलावा इसके शेयरों को वित्त वर्ष 2027 में 3300 करोड़ रुपये के अनुमानित फ्री कैश फ्लो से भी सपोर्ट मिलेगा।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर पिछले साल 3 अक्टूबर 2024 को 2175.00 रुपये पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई से पांच ही महीने में यह 40 फीसदी से अधिक टूटकर इस महीने की शुरुआत में 4 मार्च 2025 को 1293.00 रुपये पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर शेयर संभले और फिलहाल इस हाई से यह 15 फीसदी से अधिक उबर चुका है लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 31 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 23 फीसदी से अधिक रिकवर हो सकता है।

Gainers & Losers: Sensex की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बरसा तगड़ा पैसा

Elon Musk को बिग शॉक, Tesla की गिरावट से एक ही दिन में $2900 करोड़ की दौलत साफ

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।