Credit Cards

Elon Musk को बिग शॉक, Tesla की गिरावट से एक ही दिन में $2900 करोड़ की दौलत साफ

अमेरिका में बिकवाली की आंधी के बीच टेस्ला पूरी तरह से अपनी दिशा ही भूल गई और धड़ाम से शेयर गिर गया। एक ही दिन में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और एमएंडएम के टोटल मार्केट कैप से भी ज्यादा इसकी पूंजी साफ हो गई। इसके चलते एलॉन मस्क (Elon Musk) को एक ही दिन में 2900 करोड़ डॉलर का शॉक लग गया

अपडेटेड Mar 11, 2025 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने अपनी पहली कंपनी वर्ष 1997 में शुरू की थी।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को 10 मार्च को बड़ा शॉक मिला, जब एक ही दिन में उन्हें 2900 करोड़ डॉलर यानी 2.53 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी मार्केट में बिकवाली की आंधी में टेस्ला भी नहीं बच पाया। दिग्गज ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के 10 मार्च को जबरदस्त गिरावट आई। एक ही दिन में यह 15 फीसदी टूट गया। टेस्ला के शेयरों के लिए पिछले 4 साल में किसी एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। इस भारी गिरावट के चलते सिर्फ एक दिन में कंपनी के मार्केट कैप से 125 अरब डॉलर साफ हो गए।

यह गिरावट कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि एक ही दिन में टेस्ला का मार्केट कैप जितना गिरा है, वह मारुति सुजुकी (₹3.82 लाख करोड़), टाटा मोटर्स (₹2.38 लाख करोड़) और एमएंडएम (₹3.36 लाख करोड़) के टोटल मार्केट कैप से भी ज्यादा है।

Elon Musk ही नहीं, और भी कारोबारियों को लगा शॉक


अमेरिकी मार्केट की बिकवाली की आंधी में सिर्फ एलॉन मस्क ही नहीं बल्कि और भी दिग्गज कारोबारियों को करारा शॉक लगा है। जैसे कि ओरेकल के लैरी एलिजन, एमेजॉन के जेफ बेजॉस, एनवीडिया के जेनसेन हुआंग और डेल के माइकल डेल। यहां इन सभी की नेटवर्थ, एक दिन में दौलत की गिरावट और इस साल जनवरी से लेकर अब तक की फिसलन के बारे में दिया जा रहा है।

नाम (कंपनी) नेटवर्थ एक दिन में गिरावट इस साल अब तक की गिरावट
Elon Musk (Tesla) $301 अरब -$29 अरब -$132 अरब
Larry Ellison (Oracle) $169 अरब -$7.26 अरब -$23.2 अरब
Jeff Bezos (Amazon) $216 अरब -$4.21 अरब -$22.5 अरब
Jensen Huang (NVIDIA) $94 अरब -$4.91 अरब -$20.3 अरब
Michael Dell (Dell) $104 अरब -$2.61 अरब -$20.1 अरब

एलॉन मस्क को यहां से होती है कमाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने अपनी पहली कंपनी वर्ष 1997 में शुरू की थी। उन्हें पैसिव निवेश से भी कमाई होती है। पेमेंट साइट पेपाल को वर्ष 2000 में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शुरू किया था। इसके बाद वर्ष 2002 में उन्होंने ऐरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) शुरू किया था। वर्ष 2004 से उन्होंने एक ऑटोमोटिव कंपनी टेस्ला में निवेश शुरू किया था और फिलहाल वह इसके सीईओ हैं। वर्ष 2016 में उन्होंने न्यूरोटेक कंपनी न्यूरालिंक शुरू किया और इसी साल उन्होंने अंडरग्राउंड सुरंग बनाने पर फोकस करने के लिए द बोरिंग कंपनी (The Boring Company) शुरू किया। इसके बाद वर्ष 2022 में उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर खरीदा जिसका नाम बाद में बदलकर X कर दिया। अगले ही साल वर्ष 2023 में उन्होंने एआई कंपनी xAI शुरू किया।

Tariff war : ऑटो सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ से भारतीय ऑटो पार्ट्स कंपनियों को होगा फायदा - नोमुरा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।