दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को 10 मार्च को बड़ा शॉक मिला, जब एक ही दिन में उन्हें 2900 करोड़ डॉलर यानी 2.53 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी मार्केट में बिकवाली की आंधी में टेस्ला भी नहीं बच पाया। दिग्गज ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के 10 मार्च को जबरदस्त गिरावट आई। एक ही दिन में यह 15 फीसदी टूट गया। टेस्ला के शेयरों के लिए पिछले 4 साल में किसी एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। इस भारी गिरावट के चलते सिर्फ एक दिन में कंपनी के मार्केट कैप से 125 अरब डॉलर साफ हो गए।
यह गिरावट कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि एक ही दिन में टेस्ला का मार्केट कैप जितना गिरा है, वह मारुति सुजुकी (₹3.82 लाख करोड़), टाटा मोटर्स (₹2.38 लाख करोड़) और एमएंडएम (₹3.36 लाख करोड़) के टोटल मार्केट कैप से भी ज्यादा है।
Elon Musk ही नहीं, और भी कारोबारियों को लगा शॉक
अमेरिकी मार्केट की बिकवाली की आंधी में सिर्फ एलॉन मस्क ही नहीं बल्कि और भी दिग्गज कारोबारियों को करारा शॉक लगा है। जैसे कि ओरेकल के लैरी एलिजन, एमेजॉन के जेफ बेजॉस, एनवीडिया के जेनसेन हुआंग और डेल के माइकल डेल। यहां इन सभी की नेटवर्थ, एक दिन में दौलत की गिरावट और इस साल जनवरी से लेकर अब तक की फिसलन के बारे में दिया जा रहा है।
एलॉन मस्क को यहां से होती है कमाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने अपनी पहली कंपनी वर्ष 1997 में शुरू की थी। उन्हें पैसिव निवेश से भी कमाई होती है। पेमेंट साइट पेपाल को वर्ष 2000 में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शुरू किया था। इसके बाद वर्ष 2002 में उन्होंने ऐरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) शुरू किया था। वर्ष 2004 से उन्होंने एक ऑटोमोटिव कंपनी टेस्ला में निवेश शुरू किया था और फिलहाल वह इसके सीईओ हैं। वर्ष 2016 में उन्होंने न्यूरोटेक कंपनी न्यूरालिंक शुरू किया और इसी साल उन्होंने अंडरग्राउंड सुरंग बनाने पर फोकस करने के लिए द बोरिंग कंपनी (The Boring Company) शुरू किया। इसके बाद वर्ष 2022 में उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर खरीदा जिसका नाम बाद में बदलकर X कर दिया। अगले ही साल वर्ष 2023 में उन्होंने एआई कंपनी xAI शुरू किया।