Credit Cards

Tyre Stocks: नोमुरा ने 18% घटा दिया इस टायर कंपनी का टारगेट प्राइस, आपके पोर्टफोलियो में है?

Tyre Stocks: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टायर बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयरों की रेटिंग घटा दी है। सिर्फ रेटिंग ही नहीं, ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस भी 18 फीसदी से अधिक घटा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने ऐसा कंपनी की एक योजना सामने आने के बाद किया है। जानिए यह कौन सी कंपनी है और इसकी किस योजना पर ब्रोकरेज फर्म ने बेयरेश रुझान अपनाया है?

अपडेटेड May 26, 2025 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
Balkrishna Industries का मुख्य बिजनेस अभी ऑफ-हाईवे टायर्स का है। अब कंपनी ट्रक और कार रेडियल (TBR/PCR) सेगमेंट में एंट्री की योजना बना रही है।

Tyre Stocks: दिग्गज टायर कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की योजना टायर सेगमेंट के और प्रतिस्पर्धात्मक सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी की यह योजना फिलहाल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा को रास नहीं आई है। नोमुरा ने इसकी रेटिंग खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी है और टारगेट प्राइस 3242 रुपये से घटाकर 2644 रुपये कर दिया है। यह टारगेट प्राइस वही है, जिसे पिछले कारोबारी दिन यानी 23 मई को इंट्रा-डे में इसने छुआ था। पिछले कारोबारी दिन में इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 2628.80 रुपये तक आया था। दिन के आखिरी में यह 0.35 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2659.85 रुपये (Balkrishna Industries Share Price) पर बंद हुआ था।

फिर Balkrishna Industries की बजाय नोमुरा को क्या पसंद?

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का मुख्य बिजनेस अभी ऑफ-हाईवे टायर्स का है। अब कंपनी ट्रक और कार रेडियल (TBR/PCR) सेगमेंट में एंट्री की योजना बना रही है। हालांकि नोमुरा का कहना है कि जिस सेगमेंट में कंपनी एंट्री की योजना बना रही है, उसमें पहले से ही दिग्गज कंपनियों का दबदबा बना हुआ है। इससे टक्कर और कड़ी होने वाली है। ब्रोकरेज के मुताबिक इस सेगमेंट में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाने और अपनी पहचान बनाने के लिए कंपनी को काफी अधिक अग्रिम निवेश करने की जरूरत पड़ सकती है। इससे कंपनी का EBITDA मार्जिन 22-23% की रेंज में आ सकता है और इक्विटी पर रिटर्न (RoE) में 2 फीसदी तक की गिरावट दिख सकती है। यह कंपनी के 26% मार्जिन और 20% से अधिक RoE से कम होगा।


हालांकि इन रणनीतिक रिस्क के बावजूद नोमुरा ने वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के लिए कंपनी की कमाई के अनुमान में कोई खास बदलाव नहीं किया है। हालांकि ऑफ-हाईवे टायर मार्केट में मांग में उम्मीद से सुस्त रिकवरी और कमोडिटीज की कीमतों में तेज उछाल, अधिक कॉम्पटीशन के चलते अधिक लागत का बोझ ग्राहकों पर डालने में असमर्थता जैसे रिस्क भी हैं। टायर स्पेस में नोमुरा को बालकृष्णा इंडस्ट्रीज की तुलना में CEAT अधिक पसंद है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले साल 27 जून 2024 को 3377.95 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 10 महीने में यह 36.14 फीसदी फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को 2157.20 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 23 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 21 फीसदी डाउनसाइड है।

Dividend Stocks: इस हफ्ते 24 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट और बाकी डिटेल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।