सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि 23,440-23,475 पर 10 और 20 DEMA है। जब तक क्लोजिंग इसके ऊपर हो रही है, ट्रेंड खराब नहीं है। इन लेवल्स के नीचे बड़ा ट्रेंड फिर से एक्टिव होगा। 22,830 से 23,730 के बीच 900 अंकों की रैली हुई (क्लोजिंग बेसिस पर) है। लेकिन यह 900 अंकों की रैली बहुत oversold स्तरों से थी। घरेलू संकेतो तो अच्छे रहे हैं लेकिन ग्लोबल संकेत फिर खराब हुए। अगर बाजार अच्छे संकेतों पर भी ना चले तो मतलब कुछ गड़बड़ है। वैसे भी, मिडकैप और स्मॉल कैप मार्केट अभी भी काफी खराब हैं। लार्जकैप और मेगाकैप में ही इस समय वैल्यू है। निवेशकों के लिए थोड़ा मुश्किल समय है लेकिन मौके खोजने का समय भी यही है
बाजार: क्या है अब बिग पिक्चर?
अनुज सिंघल ने कहा बाजार में बड़ा वाला प्राइस डैमेज अब खत्म हो गया है। शायद कुछ समय बाजार अब तंग करे। बैंक निफ्टी में अब रिस्क-रिवार्ड पॉजिटिव है। अनुज सिंघल ने कहा कि बजट और RBI रेट कट के बाद बैंकों में रैली की उम्मीद है। लार्जकैप प्राइवेट और सरकारी बैंकों के वैल्यूएशन भी काफी शानदार हैं। इसके अलावा, FMCG शेयरों में भी रिस्क-रिवार्ड अच्छा है। सबसे शानदार सेक्टर है ऑटो, लेकिन वैल्युएशन थोड़े महंगे हैं। ऑटो के लिए बजट और पॉलिसी से डबल स्टिमुलस है।
अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे अहम सपोर्ट: 23,440-23,475 (10, 20 DEMA, शुक्रवार का निचला स्तर) पर है। इसके बाद अगला सपोर्ट 23,350-23,400 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 23,600-23,700 (शुक्रवार का हाई, ऑप्शन जोन) पर है। सबसे अहम रजिस्टेंस 23,750-23,850 (हाल का हाई) पर है। इस बाजार में एक तरफ का नजरिया नहीं रखें। इस बाजार जब लॉन्ग हों तो डबल शॉर्ट करने को तैयार रहें और जब शॉर्ट हों तो डबल लॉन्ग करने को तैयार रहें। इस बाजार में एक तरफ का नजरिया रखने वाले पैसा नहीं बनाएंगे। अगर दोनों तरफ ट्रेड नहीं ले सकते हैं तो ट्रेड मत लीजिए।
अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 49,850-49,900 (पॉलिसी दिन का निचला स्तर) पर बड़ा सपोर्ट 49,650-49,750 (10 and 20 DEMA) पर है। 49,850-49,950 तक की गिरावट को खरीदें और स्टॉपलॉस 49,650 पर है। पहला रजिस्टेंस 50,250-50,300 (50 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 50,600-50,650 (पॉलिसी दिन का हाई) पर है। अगर 50,650 पार हुआ तो 1000 अंक और मिल सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।