Tilaknagar Industries share price : तिलकनगर इंडस्ट्रीज का बोर्ड कल फंड जुटाने पर करेगा विचार, सबकी नजरें इंपीरियल ब्लू व्हिस्की की बिक्री पर

Tilaknagar Industries share price : 7 जुलाई को, मनीकंट्रोल ने ही सबसे पहले ये जानकारी दी थी कि तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने अन्य दावेदारों को पछाड़ कर शराब बनाने वाली दिग्गज फ्रांसीसी कंपनी पेरनोड रिचर्ड के मालिकाना हक वाली इंपीरियल ब्लू व्हिस्की के अधिग्रहण के लिए खास बातचीत शुरू कर दी है

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement
मैनशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की,ब्लू लैगून जिन,मदीरा गोल्ड डार्क XXX रम भी तिलकनगर इंडस्ट्रीज के पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं

Tilaknagar Industries share : भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली और ग्लोबल स्तर पर दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली ब्रांडी, मैनशन हाउस के निर्माता तिलकनगर इंडस्ट्रीज का बोर्ड 23 जुलाई को मीटिंग करेगा। इस मीटिंग बाजार से पैसे जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस समय एल्कोहल इंडस्ट्री इस सेक्टर में चल रही भारी प्रतिस्पर्धा वाली विलय एवं अधिग्रहण की खबरों पर नजदीकी से नजरें रखे हुए हैं।

7 जुलाई को, मनीकंट्रोल ने ही सबसे पहले ये जानकारी दी थी कि तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने अन्य दावेदारों को पछाड़ कर शराब बनाने वाली दिग्गज फ्रांसीसी कंपनी पेरनॉड रिकार्ड (Pernod Ricard) के मालिकाना हक वाली इंपीरियल ब्लू व्हिस्की के अधिग्रहण के लिए खास बातचीत शुरू कर दी है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में आगे कहा गया था कि अगर बातचीत योजना के अनुसार आगे बढ़ती है, तो इस महीने के अंत में दोनों पक्षों के बीच अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। यह भी कहा गया था कि तिलकनगर इंडस्ट्रीज प्रस्तावित सौदे के लिए डेट और इक्विटी के मिश्रण से धन जुटाने की योजना पर काम कर रही है।


तिलकनगर इंडस्ट्रीज द्वारा बोर्ड बैठक में किए गए खुलासे में बताया गया है कि फंड जुटाने का काम शेयर, डिबेंचर, वारंट, प्रेफरेंशियल शेयर, बांडों या अन्य इंस्ट्रूमेंट जारी करके किया जाएगा। यह प्रक्रिया पब्लिक ऑफ, राइट्स इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट,  क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या इनके मिश्रण जैसे मान्यता प्राप्त तरीकों से एक या उससे ज्यादा किस्तों में पूरी की जा सकती है।

इसके अलावा तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने हाल ही में एक ट्रेडमार्क मामले में हुई अपनी महत्वपूर्ण कानूनी जीत का भी एलान किया था।

तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 22 फीसदी से ज्यादा भागे हैं। आज 22 जुलाई को इस शेयर में लगभग 8 फीसदी की बढ़त हुई है। भारतीय एल्कोहल इंडस्ट्री में आखिरी मेगा अधिग्रहण 2014 में डियाजियो द्वारा किया गया लगभग 1.9 बिलियन डॉलर में यूनाइटेड स्पिरिट्स का अधिग्रहण था।

कैपिटल मार्केट स्टॉक्स में गिरावट पर करें निवेश, रिलायंस एक बहुत ही अच्छा कॉन्ट्रा बाय - पराग ठक्कर

17 दिसंबर को मनीकंट्रोल ने सबसे पहले यह खबर भी दी थी कि तिलकनगर इंडस्ट्रीज और इनब्रू बेवरेजेज,इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की की बिक्री के लिए होने वाली बातचीत के अंतिम दौर में प्रवेश करने की तैयारी में हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि गोल्डमैन सैक्स इस सौदे में बिक्री सलाहकार की भूमिका निभा रहा है। साथ ही, तिलकनगर इंडस्ट्रीज व्हिस्की सेगमेंट में विस्तार करने की तैयारी में। मैनशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की,ब्लू लैगून जिन,मदीरा गोल्ड डार्क XXX रम भी तिलकनगर इंडस्ट्रीज के पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं।

इंपीरियल ब्लू की बिक्री करके पेरनॉड रिकार्ड (Pernod Ricard) चिवास रीगल, ग्लेनलिवेट और जेम्सन जैसे हाई-मार्जिन वालेप्रीमियम व्हिस्की ब्रांडों पर फोकस कर सकती। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक 2002 में इंपीरियल ब्लू के पेरनॉड रिकार्ड का हिस्सा बनने के बाद से इसकी सफलता साल दर साल बढ़ती गई है और आज यह ग्रुप का सबसे बड़ा ब्रांड है। इंपीरियल ब्लू को भारत में 1997 में लॉन्च किया गया था। ड्रिंक्स इंटरनेशनल मिलियनेयर्स क्लब के मुताबिक, यह रॉयल स्टैग के बाद पेरनॉड रिकार्ड की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली भारतीय व्हिस्की है, जिसने 2023 में 22.8 मिलियन नौ-लीटर वाले केस बेचे हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 22, 2025 3:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।