Titan, PNB और Asahi India के शेयर चार्ट पर दिख रहे मजबूत, जानें निवेशकों को क्या अपनानी चाहिए रणनीति?

बाजार में हालिया तेजी के बाद सोमवार 18 सितंबर को मुनाफावसूली देखी गई और ऐसा लगता है कि बाजार अस्थायी रूप से ओवरबॉट जोन में चला गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे में आगे भी कारोबार के दायरे में रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि 20,000-19,900 के स्तर पर बाजार को अहम सपोर्ट है

अपडेटेड Sep 19, 2023 पर 10:27 PM
Story continues below Advertisement
टाइटन, PNB और असाही इंडिया ने सोमवार को बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया

बाजार में हालिया तेजी के बाद सोमवार 18 सितंबर को मुनाफावसूली देखी गई और ऐसा लगता है कि बाजार अस्थायी रूप से ओवरबॉट जोन में चला गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे में आगे भी कारोबार के दायरे में रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि 20,000-19,900 के स्तर पर बाजार को अहम सपोर्ट है। वहीं ऊपर की ओर सूचकांक को 20,500 अंक की तरफ आगे बढ़ने के लिए पहले 20,200 से बाहर निकालने की जरूरत है।

सोमवार 18 सितंबर को निफ्टी 59 अंक गिरकर 20,133, वहीं बीएसई सेंसेक्स 242 फिसलकर 67,597 पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी दबाव में रहे और दोनों में क्रमश: 0.4 फीसदी और 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

हालांकि इस दौरान भी टाइटन कंपनी, पंजाब नेशनल बैंक और असाही इंडिया के शेयरों ने बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। टाइटन (Titan Company) के शेयरों ने 18 सितंबर को एक नई ऊंचाई हासिल की और एनएसई पर 2.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,339.50 रुपये के नए क्लोजिंग स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लंबा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जबकि 7 जुलाई और 14 सितंबर के हाई के साथ एक ऊपर की ओर ढलान वाली रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन भी बनी।


पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का शेयर 79.05 रुपये के कई सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और मजबूत वॉल्यूम के साथ 3.7 प्रतिशत बढ़कर 76.90 रुपये पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर रहते हुए स्टॉक में लगातार चार दिनों तक बढ़त रही, जो एक पॉजिटिव संकेत है।

असाही इंडिया ग्लास (Asahi India Glass) ने औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ नीचे की ओर झुकी हुई रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन का अच्छा ब्रेकआउट देखा है। इसके अलावा, इसने एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो करीब 550 रुपये पर सपोर्ट लेने के बाद 'थ्री व्हाइट सोल्जर्स' के पैटर्न जैसा दिखता है। स्टॉक सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करते हुए 3.8 प्रतिशत बढ़कर 623 रुपये पर पहुंच गया।

GEPL कैपिटल के विद्यान सावंत ने बताया कि निवेशक बुधवार को इन शेयरों को लेकर क्या रणनीति अपना सकते हैं-

टाइटन कंपनी (Titan Company)

स्टॉक ने हाल ही में 3,352 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई लेवल को छुआ और फिलहाल इस रिकॉर्ड स्तर को बनाए रखा है, जो मध्यम से लंबी अवधि के लिए मजबूत तेजी की भावना का संकेत देता है।

वीकली चार्ट को देखने पर, हमें जून 2023 में एक एसेंडिंग ट्राएंगल पैटर्न से एक ब्रेकआउट देखा। इसके अलावा, स्टॉक ने ब्रेकआउट स्तर पर 'चेन्ज इन पोलारिटी' पैटर्न बनाया, जो स्टॉक के लिए पॉजिटिव आउटलुक की पुष्टि करता है। डेली चार्ट पर, हमने एक राउंडिंग पैटर्न से ब्रेकआउट देखा, जो उच्च ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ था और एक अहम तेजी का संकेत था।

इन टेक्निकल पैटर्न के अलावा, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) का मोमेंट इंडिकेटर डेली, वीकली और मंथली सभी समयसीमा पर 65 के स्तर से ऊपर बना हुआ है और यह एक मजबूत पॉजिटिव रफ्तार को दिखाता है। हमें उम्मीद है कि शेयर की कीमत में तेजी जारी रहेगी, जो संभावित रूप से 3,675 रुपये तक पहुंच जाएगी। जोखिम को अच्छे तरीके से मैनेज करने के लिए, क्लोजिंग आधार पर 3,170 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाने की सलाह दी जाती है।

Image419092023

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

PNB ने लगातार हायर हाई और हायर लो बनाने का एक पैटर्न दिखाया है, और यह पैटर्न ट्रेडिंग वॉल्यूम में अच्छी तेजी के साथ है। यह स्टॉक के एक एक्युम्यूलेशन का संकेत देता है, जो इसकी कीमतों को बढ़ा रहा है।

जुलाई 2023 की शुरुआत में, स्टॉक ने वीकली चार्ट पर कप और हैंडल पैटर्न को सफलतापूर्वक तोड़ दिया, जो इसके ऊपर की ओर जाने की शुरुआत का संकेत देता है। फिलहाल स्टॉक 12-सप्ताह और 26-सप्ताह के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) दोनों से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो इसके तेजी के रुझान को और मजबूत कर रहा है। इसका RSI भी लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है और इसने 65 से ऊपर का स्तर बनाए रख रहा है। इसे देखते हुए हमें स्टॉक की कीमत में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है और इसके 98 रुपये के टारगेट तक पहुंचने की उम्मीद है। इसमें 66 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाने की सलाह दी जाती है।

Image519092023

असाही इंडिया ग्लास (Asahi India Glass)

स्टॉक में एक अच्छा करेक्शन दिखा है। खासतौर से इसमें लोअर हाई और लोअर लो के पैटर्न नहीं बना, जो इसके कीमतों को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट होने की भावना पर जोर देता है। हालिया ट्रेडिंग सत्र के दौरान स्टॉक ने कप और हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया, जो ऊपर की ओर रुझान की शुरुआत का संकेत है। इस तेजी को 12 और 26-वीक के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) से सपोर्ट मिला है, जो एक अपट्रेंड की स्थिति होने की पुष्टि करता है। इस स्टॉक को 692 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह देते हैं। इसमें स्टॉप-लॉस 589 रुपये पर लगाया जाना चाहिए।

Image619092023

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 19, 2023 10:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।