टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी में एक ब्लॉक डील के जरिए 62 लाख शेयरों की बिक्री हुई है। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ट्रांजेक्शन के तहत बायर और सेलर कौन रहा, इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। शेयर बिक्री के बाद टाइटन के स्टॉक में 2 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी और BSE पर कीमत 3307.35 रुपये के लो तक चली गई। हालांकि शेयर खुला बढ़त में था। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 3327.35 रुपये पर सेटल हुआ।
डील के तहत शेयर 3306 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर बिके। इसके बेसिस पर ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 2050 करोड़ रुपये रही। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 3 लाख करोड़ रुपये के करीब आ गया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Titan Company शेयर 2 सप्ताह में 7 प्रतिशत कमजोर
टाइटन कंपनी का शेयर 6 महीनों में 9 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 2 सप्ताह पहले के भाव से 7 प्रतिशत नीचे है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3866.15 रुपये है, जो 30 सितंबर 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2947.55 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया। टाइटन में रेखा झुनझुनवाला के पास जून 2025 के आखिर तक 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
नोमुरा ने दी 'बाय' रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टाइटन के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 4275 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह मौजूदा भाव से 28.48 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के लिए मुश्किलें काफी हद तक पीछे छूट गई हैं। सेल्स ग्रोथ और मार्जिन अब नए सामान्य स्तरों पर हैं। नोमुरा ने टाइटन के नतीजे जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कमजोर रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, उसने कहा कि यह शेयर में निवेश के लिए एक अच्छा एंट्री पॉइंट साबित हो सकता है।
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही यानि कि अक्टूबर 2025-मार्च 2026 में शेयर में रिकवरी होगी। साथ ही वित्त वर्ष 2026-2028 के दौरान प्रति शेयर आय (EPS) 24% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगी। टाइटन के शेयर पर कवरेज देने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 29 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है। 6 ने "होल्ड" और 3 ने इसे "सेल" रेटिंग दी है।
जून तिमाही में मुनाफा 52 प्रतिशत बढ़ा
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में टाइटन का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 52.58 प्रतिशत बढ़कर 1091 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 715 करोड़ रुपये था। बिक्री एक साल पहले से 21.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 14814 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो जून 2024 तिमाही में 12223 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।