Vodafone Idea Stock Price: वोडाफोन आइडिया के शेयर में 26 सितंबर को दिन में लगभग 9 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। BSE पर कीमत 7.90 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 7.6 प्रतिशत गिरावट के साथ 8.02 रुपये पर सेटल हुआ। बिकवाली बढ़ने के पीछे अहम वजह यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को कंपनी की ओर से डाली गई AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) याचिका पर सुनवाई 6 अक्टूबर 2025 तक के लिए टाल दी है।
याचिका में कंपनी की ओर से 2016-17 तक के लिए अतिरिक्त एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) मांगों को रद्द करने की अपील की गई है। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने वित्त वर्ष 2016-17 से संबंधित 5,606 करोड़ रुपये की नई AGR मांग वोडाफोन आइडिया के सामने रखी है।
कंपनी ने कहा है कि 2019 के AGR फैसले से बकाया राशि पहले ही तय हो चुकी है और इसे फिर से नहीं खोला जा सकता। वोडाफोन आइडिया ने तर्क दिया है कि AGR डिमांड अमाउंट को अंतिम माना जाना चाहिए। अगर इसमें कोई बदलाव होता है, तो वित्त वर्ष 2017 तक की पूरी राशि का रीअसेसमेंट और मिलान किया जाना चाहिए।
सरकार भी चाहती है मसले का समाधान
सरकार ने भी संकेत दिया है कि एक समाधान जरूरी है और इस पर कोई अंतिम निर्णय होना चाहिए। पिछले सप्ताह की सुनवाई में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में और वक्त मांगा था। चीफ जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस एन वी अंजारिया की पीठ वोडाफोन आइडिया की नई याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
एक महीने में 20 प्रतिशत चढ़ा Vodafone Idea का शेयर
वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप घटकर करीब 87000 करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर एक साल पहले के भाव से 23 प्रतिशत नीचे है। वहीं एक महीने पहले के भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है। सरकार के पास अब वोडाफोन आइडिया में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 25.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
ब्रोकरेज की VIL शेयर को लेकर राय
वोडाफोन आइडिया के शेयर पर कवरेज करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से केवल 4 ने "बाय" रेटिंग दी है। 6 ने "होल्ड" और 12 ने "सेल" रेटिंग दी है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वोडाफोन आइडिया के शेयर को "हाई रिस्क बाय" करार दिया है। प्राइस टारगेट 10 रुपये रखा है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।