Titan share price : टाइटन के शानदार 40 साल, कंपनी ने पेश की 26 लाख की शानदार घड़ी

Titan share: टाइटन को वॉच कारोबार में आगे भी डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है। एक खास बातचीत में कंपनी की वॉच & वियरेबल सेगमेंट की CEO सुपर्णा मित्रा ने कहा कि प्रीमियम के साथ अब इकोनॉमी सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ हो रही है

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
टाइनट अपनी 40वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मना रही है। इस मौके पर कंपनी ने जिन 4 नई लिमिटेड एडिशन घड़ियों की लॉन्चिंग की है। इनकी कीमत 20 हजार से 26 लाख रुपए तक है

कभी आपने 26 लाख की घड़ी देखी है। चलिए आज हम आपको 26 लाख की घड़ी दिखाते हैं। ये है टाइटन ही वो खास घड़ी जो आज चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल टाइटन अपनी 40वीं वर्षगांठ को बड़ी धूमधाम से मना रही है। इस मौके पर कंपनी ने 4 नई लिमिटेड एडिशन वॉच लॉन्च की है। इन घड़ियों की कीमत 20 हजार से 26 लाख के बीच है। लेकिन सभी की निगाहें तो टिकी हैं टूरबिलियन लिमिटेड कलेक्शन (TOURBILLION LIMITED COLLECTION) घड़ी पर। क्या है इन घड़ियों में खास बता रही हैं हमारी सहयोगी दीपाली

टाइनट अपनी 40वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मना रही है। इस मौके पर कंपनी ने जिन 4 नई लिमिटेड एडिशन घड़ियों की लॉन्चिंग की है। इनकी कीमत 20 हजार से 26 लाख रुपए तक है। कंपनी ने फ्लाइंग टूरबिलियन ( Flying Tourbillion) नाम से पोर्टफोलियो में सबसे महंगी घडी लॉन्च की है। फ्लाइंग टूरबिलियन टाइटन के पोर्टफोलियो की अब तक की सबसे महंगी घड़ी है। टूरबिलियन घड़ियां जटिल डिज़ाइन, लिमिडेट प्रोडक्शन, विशिष्टता और दुनिया भर में भारी कीमत के लिए जानी जाती हैं।

इन चारों की कीमत की बात करें तो इसमें क्लासिक घड़ी की कीमत 20-22 हजार है। वहीं, मोनो फेज मल्टीफंक्शन घड़ी की कीमत 40 हजार है। जबकि गोल्ड मैकेनिकल की कीमत 5.5 लाख रुपए और टूरबिलियन की कीमत 26 लाख रुपए है।


टाइटन को वॉच कारोबार में आगे भी डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है। एक खास बातचीत में कंपनी की वॉच & वियरेबल सेगमेंट की CEO सुपर्णा मित्रा ने कहा कि प्रीमियम के साथ अब इकोनॉमी सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ हो रही है। कंपनी को आगे भी डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है। प्रीमियम सेगमेंट में डिमांड काफी अच्छी है। प्रीमियम सेगमेंट ब्रांड्स की डिमांड मजबूत है। RAGA, EDGE, गोल्ड वॉचेज, स्विस ब्रांड सभी में डिमांड मजबूत है। प्रीमियम सेगमेंट में टाइटन ब्रांड सबसे बढ़िया कर रहा है।

IT stocks : एक्सेंचर के मजबूत नतीजों के बाद सुस्त बाजार में भी आईटी शेयरों में तेजी, टीसीएस 2% चढ़ा

टाइटन के शेयर की बात करें तो आज इस शेयर में इंट्राडे में अच्छी तेजी देखने को मिली है। फिलहाल 1:30 बजे के आसपास ये शेयर करीब 10 रुपए यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 3365 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 3419 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,886.95 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 4.05 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 4.43 फीसदी की तेजी आई है। जनवरी से अब तक इस स्टॉक ने 8.38 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 1 साल में ये शेयर 5.26 फीसदी टूटा है। जबकि 3 साल में ये शेयर 50.37 फीसदी भागा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 20, 2024 1:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।