Credit Cards

Titan Share Price : अच्छे नतीजों के दम पर करीब 2% भागा टाइटन का शेयर, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

Titan Share Price : टाइटन के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक को अच्छे नतीजों से सपोर्ट मिला है। फिलहाल ये शेयर 49.70 रुपए यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 3465 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 11:36 AM
Story continues below Advertisement
CITI ने TITAN को Neutral कॉल देते हुए 3900 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 11 फीसदी एडजस्टेड ज्वेलरी EBIT मार्जिन अनुमान के मुताबिक ही है

Titan Share Price : शुक्रवार को बाजार की कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 140 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24500 के नीचे नजर आ रहा है। भारती, HDFC बैंक, इंफोसिस और ICICI बैंक ने दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी भी नीचे कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी गिरावट देखने को मिल रही है। डिफेंस शेयरों में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। डिफेंस इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट फिसला हैं। डिफेंस में BDL, GRSE, सोलार और मजगांव डॉक 2 से 3 फीसदी फिसले हैं। वहीं फार्मा, IT और कैपिटल गुड्स में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

इस माहौल में टाइटन (Titan Company) के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक को अच्छे नतीजों से सपोर्ट मिला है। फिलहाल ये शेयर 49.70 रुपए यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 3465 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 3,478.90 रुपए है।

पहली तिमाही में टाइटन के नतीजे सभी पैमाने पर अच्छे रहे हैं। मुनाफे में 52 फीसदी तो आय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही मार्जिन में भी उछाल आया है। EBITDA सालाना आधार पर 1,247 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,830 करोड़ रुपए पर और EBITDA मार्जिन 9.4 फीसदी से बढ़कर 11.1 फीसदी पर रहा है।


कंपनी के नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर चर्चा करते हुए Titan के CFO अशोक सोंथालिया ने कहा कि कंपनी के ज्वेलरी बिजनेस में 11-11.5 फीसदी मार्जिन का गाइडेंस बरकरार है। गोल्ड कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मौजूदा हालात ग्राहकों के पक्ष में नहीं है। गोल्ड कीमतों को लेकर ग्राहक ज्यादा सतर्क है। गोल्ड की कीमतों पर रिस्क नहीं लेते।लोग सोने में गिरावट का इंतजार करते हैं। कंज्यूमर सेंटिमेंट के लिए हालात अनुकूल नहीं हैं।

टाइटन पर ब्रोकरेज की राय

GOLDMAN SACHS ने टाइटन में 4200 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि वन ऑफ के एडजस्टमेंट के बावजूद पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। ज्वेलरी मार्जिन गाइडेंस 11-11.5 फीसदी पर बरकरार है। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के लिए ज्वेलरी में हाई बेस है। तिमाही की मजबूत शुरुआत हुई है। वॉच बिजनेस के लिए भी मजबूत तिमाही रही है।

CITI ने TITAN को Neutral कॉल देते हुए 3900 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 11 फीसदी एडजस्टेड ज्वेलरी EBIT मार्जिन अनुमान के मुताबिक ही है। छोटी अवधि के लिए कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है।

उधर JEFFERIES ने टाइटन को Buy रेटिंग देते हुए टारगेट बढ़ा कर 3800 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वेलरी और वॉचेज के हर ब्रॉन्ड में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी के मार्जिन भी बढ़े हैं। ज्वेलरी में कंपनी का मार्केट शेयर बरकरार है। सोने की कीमतों में उछाल से ज्वेलरी कारोबार में चुनौती है।

CLSA ने TITAN को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट बढ़ा कर 4394 रुपए कर दिया है। कंपनी के स्टैंडअलोन सेल्स में 21 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है। घरेलू ज्वेलरी बिक्री में सालाना आधार पर 18 फीसदी का उछाल है। ज्वेलरी मार्जिन गाइडेंस 11-11.5 फीसदी पर बरकरार है।

 

Trump tariff standoff : अमेरिकी टैरिफ की बढ़ोतरी पर आज कैबिनेट मीटिंग करेंगे पीएम मोदी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।