सीएनबीसी -आवाज के अनुज सिंघल ने कहा कि सोमवार को बाजार के गिरने के 3 बड़े कारण में पहला चीन दूसरा सेबी और तीसरा जापान है। चीन को लेकर टेंशन ये हैं कि राहत पैकेज के बाद चीन के बाजार सोमवार को 8 फीसदी उछलकर बंद हुए। भारत से चीन पैसा जाने का डर है। इसीलिए कल FIIs ने कैश में 10,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। सोमवार की गिरावट 5-6 लार्जकैप शेयरों के चलते थी। बाजार breadth उतनी खराब नहीं थी।
दूसरा बड़ा कारण सेबी का फैक्टर रहा। F&O में रिटेल की भागीदारी पर लगाम लगाने की चर्चा थी। ITR पर कई व्हाट्सएप ग्रुप अफवाह फैला रहे थे। अफवाह थी कि F&O ट्रेडिंग को ITR, नेटवर्थ से जोड़ा जाएगा। सेबी बोर्ड बैठक में ऐसा कुछ निकलकर नहीं आया।
वहीं तीसरा बड़ा कारण रहा जापान फैक्टर का। जापान में राजनैतिक परिवर्तन से दरों में सख्ती का डर बढ़ा है। ग्लोबल बाजारों में Yen Carry trade unwinding का रिस्क लौटा है।
अनुज सिंघल ने कहा कि बड़ा सवाल क्या अब चीन FIIs का पसंदीदा destination बनेगा । चीन का बाजार भारत के मुकाबले काफी सस्ता है। लेकिन भारत के पास है democracy+demography है। अनुज सिंघल का कहना है कि FIIs का पैसा बाहर जाएगा लेकिन घरेलू निवेशक भी तैयार हैं। पहले भी कौन सा हमारा बाजार FIIs चला रहे थे?लेकिन अगर 10,000 करोड़ रुपये की बिकवाली होगी तो थोड़ी दिक्कत होगी। भारत में बड़ी बिकवाली लेकिन चीन में बड़ी खरीदारी हो रही है।
अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी ठीक दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। कल की क्लोजिंग ठीक 10 DEMA पर आई। आज की क्लोजिंग निफ्टी के लिए काफी अहम है । अगर आज दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ तो करेक्शन की शुरुआत होगी। आज अगर दिन की ऊंचाई पर बंद हुए तो अपट्रेंड शुरू होगा। अनुज ने आगे कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 25,750-25,800 (ब्रेकआउट जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,500-25,550 (20 DEMA) पर है। पहले घंटे पर नजर रखें और फिर फैसला लें। बड़ी गिरावट के बाद पहले गैपअप में ज्यादातर बिकवाली आ जाती है । आज दूसरी रैली काफी अहम होगी। 25,950 फेल हुआ तो बिकवाली करें और इसके लिए 26,000 का स्टॉपलॉस लगाए। वहीं खरीदारी का बढ़िया जोन 25,750-25,800 पर है। इसके लिए SL 25,700 पर लगाए।
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक ने हाल की तेजी के 50% मुनाफा गंवाया है। HDFC बैंक में double top बनने का रिस्क है। पहला सपोर्ट 52,700-52,750 (20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,800-52,000 (चार्ट के मुताबिक) पर है । अभी के लिए बैंक निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं। HDFC बैंक में स्थिरता का इंतजार करें। अगर निफ्टी बैंक में 52,700 होल्ड हुआ तो फिर ट्रेड देखेंगे। नए लॉन्ग सौदों में 52,700 का SL रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।