Stock Market Highlights: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग
बैंक निफ्टी एक्सपायरी पर दायरे में बाजार में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। एनर्जी, तेल-गैस, PSE शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
Tech Mahindra, M&M, Britannia Industries, Adani Ports और Infosys निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं IndusInd Bank, ONGC, Asian Paints, Bajaj Auto and Titan Company निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
मीडिया, ऑटो, आईटी सेक्टर में खरीदारी रही। वहीं टेलीकॉम , पावर, एफएमसीजी , ऑयल एंड गैस, रियल्टी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.49 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,266.29 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 13.95 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 25,796.90 के स्तर पर बंद हुआ।