Credit Cards

Today's Big Stocks: टाइटन, विप्रो, बंधन बैंक, वोडाफोन और गोदरेज कंज्यूमर में आज दिख सकता है बड़ा एक्शन

Today's Big Stocks: टाइटन, विप्रो, बंधन बैंक, वोडाफोन और गोदरेज कंज्यूमर को अनुज सिंघल ने आज के लिए बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल किया है। उनका कहना है कि हाल फिलहाल में कंपनी में हुई कुछ घटनाओं की वजह से आज इन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। लिहाजा इन स्टॉक्स पर निवेशकों की नजरें बनी रहनी चाहिए।

अपडेटेड Apr 08, 2024 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
Bandhan Bank पर आज के लिए NEUTRAL नजरिया अपनाते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि चंद्र शेखर घोष MD & CEO के पद से रिटायर होंगे। इस बड़ी खबर से पहले शेयर F&O बैन में आया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Today's Big Stocks: बाजार में आज स्टॉक्स में तेज एक्शन देखने को मिल सकता है। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने आज के लिए ऐसे स्टॉक्स को बिग स्टॉक्स में शामिल किया है। इन कंपनियों में हाल-फिलहाल हुई ताजा इवेंट्स के आधार पर अनुज इस स्टॉक्स का विश्लेषण पेश करते हैं। इसके आधार पर इस पर वे अपना नजरिया और संकेत बताते हैं। आज के बिग स्टॉक्स में अनुज ने टाइटन, विप्रो, बंधन बैंक, वोडाफोन आइडिया और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के स्टॉक्स को शामिल किया है। उन्होंने टाइटन और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर ग्रीन सिग्नल दिया है। जबकि बाकी के स्टॉक्स पर न्यूट्रल नजरिया अपनाया है।

    टाइटन (Titan) - GREEN

    ये स्टॉक आज फोकस में रहेगा। अनुज ने कहा कि कंपनी की Q4 में आय ग्रोथ 17% रही। ज्वेलरी सेगमेंट की ग्रोथ 18% रही। घड़ी और वियरेबल की ग्रोथ 6% रही। आईकेयर सेगमेंट में 1% का दबाव देखने को मिला। इमर्जिंग बिजनेस में 24% की ग्रोथ रही। CaratLane में 30% की ग्रोथ रही। Q4 में कंपनी ने 86 नए स्टोर जोड़े। ग्रुप के रिटेल नेटवर्क स्टोर की संख्या 3,035 पर पहुंची


    विप्रो (Wipro) - NEUTRAL

    आज विप्रो के स्टॉक पर बाजार का फोकस रहेगा। अनुज ने कहा कि Thierry Delaporte ने CEO के पद से इस्तीफा दिया। Srini Pallia को कंपनी ने CEO & MD नियुक्त किया। Srini Pallia 32 साल से विप्रो के साथ हैं। विप्रो अंडरपरफॉर्मेंस खत्म करने के लिए किसी की तलाश में था।

    वोडाफोन (Vodafone Idea )- NEUTRAL

    अनुज सिंघल ने कहा कि ये टेलीकॉम स्टॉक आज फोकस में रहेगा। कंपनी में प्रोमोटर 2075 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। फ्रेश इश्यू के जरिए 2075 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड की मंजूरी मिली है। बोर्ड ने कहा कि 14.87 रुपये/शेयर पर शेयर जारी होंगे। Oriana Investments को 139 करोड़ शेयर जारी होंगे। Oriana Investments आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    बंधन बैंक (Bandhan Bank) - NEUTRAL

    बंधन बैंक पर बाजार की नजरें रहेगी। अनुज ने कहा कि बड़ी खबर से पहले शेयर F&O बैन में आया। चंद्र शेखर घोष MD & CEO के पद से रिटायर होंगे। 9 जुलाई को कार्यकाल पूरा होने के बाद रिटायर होंगे। हाालांकि बैंक ने हाल ही में चंद्र शेखर घोष के 3 साल के एक्सटेंशन को मंजूरी दी थी। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या RBI ने चंद्र शेखर घोष को एक्सटेंशन से मना किया है? एक अलर्ट ये है कि रजिंदर बब्बर हाल ही में HDFC बैंक से बंधन बैंक में आए हैं। रजिंदर बब्बर बंधन में ED और चीफ बिजनेस अफसर रहे थे।

    गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) - GREEN

    गोदरेज कंज्यूमर पर ग्रीन संकेत देते हुए अनुज ने कहा कि कंपनी के भारत के कारोबार की स्थिति सुस्त बनी हुई है। घरेलू ऑर्गेनिक कारोबार में हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिला। Household Insecticides की मांग में कमी नजर आई है। हालांकि Underlying वॉल्यूम ग्रोथ डबल डिजिट में रही। इंडोनेशिया कारोबार में वॉल्यूम, सेल्स ग्रोथ डबल-डिजिट दिखी। GAUM (Godrej Africa, USA, & Middle East) देशों में हाई-सिंगल वॉल्यूम ग्रोथ रही रही। GAUM में डबल डिजिट CC सेल्स ग्रोथ रही।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।