Credit Cards

Today's Broker's Top Picks: फेडरल बैंक, मैरिको, हिंडाल्को, साइयंट और आरबीएल बैंक हैं ब्रोकरेज के रडार पर

FEDERAL BANK पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 175 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक बैंक की डिपॉजिट और लोन ग्रोथ दोनों अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं। कस्टम डिपॉजिट सालाना आधार पर 13.3% जबकि तिमाही आधार पर 4.9% बढ़ी है। लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 20.2% बढ़ी है

अपडेटेड Apr 05, 2023 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
RBL BANK पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 130 रुपये/शेयर निर्धारित किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज ब्रोकरेज के रडार पर निवेश और ट्रेडिंग के लिए फेडरल बैंक, मैरिको, हिंडाल्को, साइयंट और आरबीएल बैंक जैसे शेयर शामिल हैं। इन स्टॉक्स पर अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रेटिंग दी है। वहीं फेडरल बैंक के सालाना Q4 अपडेट के मुताबिक बैंक का CASA 67,121 करोड़ रुपये से 4% बढ़कर 69,739 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि कस्टमर डिपॉजिट 1.78 लाख करोड़ रुपये से 13% बढ़कर 2.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कुल डिपॉजिट 1.81 लाख करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपये हो गया। लिहाजा मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तरफ मैरिको के सालाना Q4 अपडेट के मुताबिक कंपनी का Q4 बिजनेस वॉल्यूम में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ नजर आई है। पैराशूट कोकोनट ऑयल में हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ रही है। कंपनी की Q4 में कंसोलिडेटेड आय ग्रोथ सालाना आधार पर लो सिंगल डिजिट में रही। वहीं Q4 में प्रीमियम पर्सनल केयर सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ नजर आई। नोमुरा ने मैरिको पर न्यू्ट्रल रेटिंग दी है।

    MS ON FEDERAL BANK

    मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 175 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बैंक की डिपॉजिट और लोन ग्रोथ दोनों अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। सालाना आधार पर कस्टम डिपॉजिट 13.3% बढ़ी है जबकि तिमाही आधार पर 4.9% बढ़ी है। वहीं सालाना आधार पर लोन ग्रोथ 20.2% बढ़ी है जबकि तिमाही आधार पर 3.8% बढ़ी है।

    NOMURA ON MARICO


    नोमुरा ने मैरिको पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 565 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि अर्बन और प्रीमियम कैटेगरी प्रोडक्ट्स की डिमांड स्थिर रही है।

    बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और M&M फाइनेंस के Q4 अपडेट के बाद ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक्स को खरीदें या बेचें

    CLSA ON HINDALCO

    सीएलएसए ने हिंडाल्को पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि रिट्रेटिंग के लिए प्रोफिटैबिलिटी में बाउंस बैंक होना जरूरी है।

    MORGAN STANLEY ON CYIENT

    मॉर्गन स्टैनली ने साएंट पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1100 रुपये/शेयर तय किया है। दो अलग-अलग यूनिट्स में पुनर्गठन और प्रबंधन सही दिशा में उठाया गया कदम है। कंपनी एयरोस्पेस जैसे प्रमुख कार्यक्षेत्र के खराब साइकल से बाहर आ रही है। वहीं कंपनी ने पिछले दो वर्षों में अपने सकल मार्जिन प्रोफाइल में सुधार किया है।

    MS ON RBL BANK

    मॉर्गन स्टैनली ने आरबीएल बैंक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 130 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बैंक की ग्रॉस लोन ग्रोथ अच्छी रही है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।