आज ब्रोकरेज के रडार पर निवेश और ट्रेडिंग के लिए फेडरल बैंक, मैरिको, हिंडाल्को, साइयंट और आरबीएल बैंक जैसे शेयर शामिल हैं। इन स्टॉक्स पर अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रेटिंग दी है। वहीं फेडरल बैंक के सालाना Q4 अपडेट के मुताबिक बैंक का CASA 67,121 करोड़ रुपये से 4% बढ़कर 69,739 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि कस्टमर डिपॉजिट 1.78 लाख करोड़ रुपये से 13% बढ़कर 2.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कुल डिपॉजिट 1.81 लाख करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपये हो गया। लिहाजा मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तरफ मैरिको के सालाना Q4 अपडेट के मुताबिक कंपनी का Q4 बिजनेस वॉल्यूम में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ नजर आई है। पैराशूट कोकोनट ऑयल में हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ रही है। कंपनी की Q4 में कंसोलिडेटेड आय ग्रोथ सालाना आधार पर लो सिंगल डिजिट में रही। वहीं Q4 में प्रीमियम पर्सनल केयर सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ नजर आई। नोमुरा ने मैरिको पर न्यू्ट्रल रेटिंग दी है।
मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 175 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बैंक की डिपॉजिट और लोन ग्रोथ दोनों अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। सालाना आधार पर कस्टम डिपॉजिट 13.3% बढ़ी है जबकि तिमाही आधार पर 4.9% बढ़ी है। वहीं सालाना आधार पर लोन ग्रोथ 20.2% बढ़ी है जबकि तिमाही आधार पर 3.8% बढ़ी है।
नोमुरा ने मैरिको पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 565 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि अर्बन और प्रीमियम कैटेगरी प्रोडक्ट्स की डिमांड स्थिर रही है।
सीएलएसए ने हिंडाल्को पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि रिट्रेटिंग के लिए प्रोफिटैबिलिटी में बाउंस बैंक होना जरूरी है।
मॉर्गन स्टैनली ने साएंट पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1100 रुपये/शेयर तय किया है। दो अलग-अलग यूनिट्स में पुनर्गठन और प्रबंधन सही दिशा में उठाया गया कदम है। कंपनी एयरोस्पेस जैसे प्रमुख कार्यक्षेत्र के खराब साइकल से बाहर आ रही है। वहीं कंपनी ने पिछले दो वर्षों में अपने सकल मार्जिन प्रोफाइल में सुधार किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने आरबीएल बैंक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 130 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बैंक की ग्रॉस लोन ग्रोथ अच्छी रही है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )