Nifty Strategy During Market Hours : आज सोमवार 23 दिसंबर को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त पर कारोबार करते नजर आये। ऐसे में EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने आज के लिए बाजार पर राय देते हुए कहा कि पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक नजर आई है। उन्होंने कहा कि ये सैंटा रैली भी हो सकती है। बाजार में थोड़ी शॉर्टकवरिंग देखने को मिल रही है। निफ्टी ने जिस गति से आज शुरुआत की है उसको देख कर लगता है कि निफ्टी में ये मोमेंटम जारी रह सकता है। इस पूरे सप्ताह में बाजार में हमें शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। ये तुलनात्मक रूप से छोटा हफ्ता है लिहाजा एफआईआई भी हल्के होते नजर आयेंगे। इसलिए बाजार पर मेरा रुझान साइडवे पॉजिटिव रहेगा।
Prithvi Finmart के हरीश जुजारे की बाजार पर राय
हरीश जुजारे ने कहा कि मार्केट में पिछले हफ्ते के सेल ऑफ के बाद आज थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है। मुझे लगता है कि ये रिकवरी जारी रह सकती है या एक्सटेंड भी हो सकती है। लेकिन टेक्निकली देखें तो निफ्टी 200 डे मूविंग एवरेज लेवल से नीचे चल रहा है। ये लेवल 23800-23850 के बीच नजर आ रहा है। निफ्टी में ये लेवल अहम होगा। इंडेक्स के इसके ऊपर जाने पर ही इसमें अगला मोमेंटम देखने को मिल सकता है। मुझे लगता है कि मार्केट में साइडवे मोमेंटम देखने को मिल सकता है।
SSJ Finance के विरल छेड़ा की बाजार पर राय
विरल छेड़ा ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि पिछले हफ्ते में हमें निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी में तकरीबन 1200 अंकों का करेक्शन देखने को मिला था। आज निफ्टी में गैप अप ओपनिंग देखने को मिली है। यहां से ये स्टेबल होकर अपसाइड मोमेंटम का संकेत दे रहा है। निफ्टी में 24000 पर एक रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। यदि निफ्टी इस लेवल को टेस्ट करता है तो इसके बाद इसमें 24300 तक उछाल आने की संभावना है। लेकिन फिलहाल मुझे लग रहा है स्टॉक स्पेसिफिक ट्रेड लेना बेहतर रहेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)