Credit Cards

आज के टॉप इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

निफ्टी के लिए 17,500 और 17,650 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी के लिए 17,200 पर इमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है।

अपडेटेड Dec 15, 2021 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
कल के कारोबार में NSE पर वॉल्यूम हालिया औसत के अनुरूप ही रही। बाजार को कल पावर, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स से सहारा मिला था।

सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय बाजार कंसोलीडेशन के मोड में जाते दिखे। कल के कारोबार में निफ्टी 43 अंक टूटकर 17,324 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 166 अंक गिरकर 58,117 के स्तर पर बंद हुआ। Nifty Bank भी कल 31 अंक गिरकर 36,893 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि अच्छी गिरावट के बाद इस तरह का ट्रेड पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है। लेकिन उनका ये भी कहना है कि इस ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि का इंतजार किया जाना चाहिए।

कल के कारोबार में NSE पर वॉल्यूम हालिया औसत के अनुरूप ही रही। बाजार को कल पावर, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स से सहारा मिला था। वहीं, telecom, FMCG और auto शेयरों पर दबाव दिखा था। BSE Small-cap index सपाट बंद हुआ था। वहीं, Mid-cap index 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

बाजार में क्या हो आज की इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि भारतीय बाजारों में सोमवार की गिरावट के बाद मंगवार को दिखा कंसोलीडेशन आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में मजबूत तेजी लौटने का संकेत हो सकता है। निफ्टी के लिए 17,500 और 17,650 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी के लिए 17,200 पर इमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है।


आज के इंट्राडे कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगाड़िया की इंट्राडे कॉल

HUL: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 2400 -2450 रुपए, स्टॉप लॉस - 2270 रुपए

Torrent Power:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 600-610 रुपए, स्टॉप लॉस - 565 रुपए

GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे कॉल

Narayana Hrudayalaya: खरीदें - 600 रुपए, लक्ष्य - 640 रुपए, स्टॉप लॉस - 580 रुपए

ShareIndia के रवि सिंह की इंट्राडे कॉल

Berger Paints: खरीदें - 755 रुपए, लक्ष्य - 770 रुपए, स्टॉप लॉस - 750 रुपए

SBI: खरीदें - 488 रुपए , लक्ष्य - 498 रुपए , स्टॉप लॉस - 484 रुपए

Proficient Equities के मनोज डालमिया की इंट्राडे कॉल

Subros:खरीदें - 398 रुपए, लक्ष्य - 444 रुपए, स्टॉप लॉस -381 रुपए

Tradingo के पार्थ न्याति की इंट्राडे कॉल

Orient Electric: खरीदें - 389.7 रुपए, लक्ष्य - 405 रुपए, स्टॉप लॉस - 383 रुपए

KNR Constructions: खरीदें - 293, लक्ष्य - 305 रुपए, स्टॉप लॉस - 287 रुपए

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।