Get App

Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today:ग्लोबल टेंशन के बावजूद Q1 में देश की इकोनॉमी 7.8% रफ्तार से बढ़ी। 5 तिमाहियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ रही। एग्रीकल्चर ग्रोथ ने सरप्राइज किया। मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, होटल, कंस्ट्रक्शन का भी अच्छा प्रदर्शन किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 10:24 AM
Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
3 सितंबर को ROLEX RINGS का बोर्ड बोनस जारी करने पर बैठक करेगा । इक्विटी शेयरों के सब डिविजन पर भी बोर्ड चर्चा करेगा।

Top 20 Stocks Today:ग्लोबल टेंशन के बावजूद Q1 में देश की इकोनॉमी 7.8% रफ्तार से बढ़ी। 5 तिमाहियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ रही। एग्रीकल्चर ग्रोथ ने सरप्राइज किया। मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, होटल, कंस्ट्रक्शन का भी अच्छा प्रदर्शन किया। AGM के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ब्रोकरेज बुलिश हुए। JPMorgan ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 1695 का टार्गेट दिया। JPMorgan ने कहा रिलायंस जियो का IPO कंपनी के लिए Catalyst बन सकता है। साथ ही जैफरीज, HSBC, कोटक और मोतीलाल ओसवाल की भी पॉजिटिव रिपोर्ट दिया है।

आशीष चतुर्वेदी की टीम

NCC(GREEN)

कंपनी को अगस्त में `788 करोड़ का ऑर्डर मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें