Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Tata Elxsi पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा तिमाही आधार पर 172 करोड़ रुपये से घटकर 144 करोड़ रुपये रही। Q1 में आय 908 करोड़ रुपये से घटकर 892 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 183 करोड़ रुपये से घटकर 163 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBIT मार्जिन 22.2% से घटकर 18.3% रही
Avenue Supermarts पर दूसरे एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि इसमें 4040 का सपोर्ट टूटा तो शेयर में और गिरावट की आशंका है
Top 20 Stocks Today - TCS के अनुमान से कमजोर नतीजे आये। भारतीय कारोबार का कमजोर प्रदर्शन रहा। तिमाही आधार पर CC रेवेन्यू में 3.3% की गिरावट दिखी। लेकिन मार्जिन उम्मीद से बेहतर नजर आये। TCS के नतीजों के बाद इंफोसिस और विप्रो के ADR 3 से 4 परसेंट की गिरावट दिख सकती है। उधर Tata Elxsi के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। तिमाही आधार पर मुनाफा 21 परसेंट घटा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Tata Elxsi और Avenue Supermarts सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) TCS (RED)
तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 64,479 करोड़ रुपये से घटकर 63,437 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT मार्जिन 24.2% से बढ़कर 24.5% रहा। Q1 में EBIT 15,601 करोड़ रुपये से घटकर 15,514 करोड़ रुपये रहा। Q1 में $ आय $746.5 करोड़ से घटकर $742.1 करोड़ रही। Q1 में एट्रिशन रेट 13.3% से बढ़कर 13.8% रही। Q1 में कंपनी ने 11 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया और रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई तय किया है
2) TATA ELXSI (RED)
तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 172 करोड़ रुपये से घटकर 144 करोड़ रुपये रही। Q1 में आय 908 करोड़ रुपये से घटकर 892 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 183 करोड़ रुपये से घटकर 163 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBIT मार्जिन 22.2% से घटकर 18.3% रही
3) GLENMARK PHARMACEUTICALS (GREEN)
Glenmark Innovation और AbbVie ने करार किया। ISB 2001 के लिए एक्सक्लूसिव ग्लोबल लाइसेंसिंग करार किया
4) ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES (RED)
शेयरहोल्डर्स ने प्रोमोटर्स के वारंट इश्यू प्लान को खारिज किया। 40.5% शेयरहोल्डर्स ने की प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की है
5) IREDA (RED)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 384 करोड़ रुपये से घटकर 247 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,510 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये रही। Q1 में NII 507.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 690.5 करोड़ रुपये रही। Q1 में ग्रॉस NPA 2.45% से बढ़कर 4.13% रहा
6) ANAND RATHI WEALTH (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 73 करोड़ रुपये से बढ़कर 94 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 238 करोड़ रुपये से बढ़कर 274 करोड़ रुपये रही
7) MAHINDRA LOGISTICS (GREEN)
फंड जुटाने के प्रस्ताव पर कंपनी का बोर्ड आज बैठक करेगा
8) RELIGARE ENTERPRISES (GREEN)
फंड जुटाने के प्रस्ताव पर कंपनी का बोर्ड आज बैठक करेगा
9) WIPRO (RED)
कमजोर विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में गिरावट की आशंका है
10) INFOSYS (RED)
कमजोर विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में गिरावट की आशंका है
शेयर अप्रैल 2024 के बाद सबसे निचले स्तरों पर बंद हुआ
4. AVENUE SUPERMARTS (RED)
इसमें 4040 का सपोर्ट टूटा तो शेयर में और गिरावट की आशंका है
5. BAJAJ AUTO (RED)
मई से बनी हुई रेंज के उल्लंघन की संभावना है। एफएंडओ में ओआई पैटर्न नकारात्मक नजर आ रहा है
6. BAJAJ FINSERV (GREEN)
स्टॉक ने मजबूत क्लोज दिया। इसके साथ ही साथ हायर स्ट्राइक कॉल्स में भी गिरावट देखी गई
7. HCL TECH (RED)
यदि निफ्टी 38140-38000 से नीचे गिरता है तो भारी दबाव होगा। इसमें 1660-50 एक ब्रेक डाउन प्वाइंट होगा
8. GRANULES (RED)
फार्मा सेक्टर में सबसे कमजोर नजर आ रहा है। 475 से नीचे एक इनवर्टेड फ्लैग ब्रेकडाउन दिख सकता है
9. TITAN (RED)
ये ओवरसोल्ड लेकिन आज क्रिटिकल है। इसमें 3406-3400 से नीचे की गिरावट भारी दबाव डालेगी
10. OFFS (GREEN)
पहले से ही सभी औसत से नीचे है। वीकली बेसिस पर 8750 क्रिटिकल लेवल है। उससे नीचे इसमें अत्यधिक कमजोरी नजर आ सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)