Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- PI INDUSTRIES पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। Q3 में आय 1631 करोड़ रुपये से बढ़कर 1898 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 352 करोड़ रुपये से बढ़कर 449 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 415.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 553.6 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Feb 12, 2024 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
AMRUTANJAN पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में PAT 11% बढ़कर 17 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 97 करोड़ रुपये से बढ़कर 116 करोड़ रुपये रही

Top 20 Stocks Today- निफ्टी कंपनी कोल इंडिया के तीसरी तिमाही के नतीजे आज आएंगे। वहीं वायदा की तीन कंपनियां BHARAT FORGE, HAL और SAIL के रिजल्ट का भी बाजार को आज इंतजार रहेगा। एनएसई ने आज जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 12 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है। लिहाजा इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PI INDUSTRIES और AMRUTANJAN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. RANE MADRAS (Green)

RANE BRAKE साथ RANE MADRAS में मर्जर को मंजूरी दी है। RANE ENGINES के बोर्ड ने मर्जर को मंजूरी दी। मर्जर बाद RBL के शेयरधारकों को 20 पर RML के 21 शेयर मिलेंगे। मर्जर बाद REVL के शेयरधारकों को 20 पर RML के 9 शेयर मिलेंगे।


2. JSW HOLDINGS (Green)

JSW ग्रुप ने ओडिशा सरकार के साथ MoU किया। EV बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के लिए Mou किया

3. PI INDUSTRIES (Green)

Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 352 करोड़ रुपये से बढ़कर 449 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1631 करोड़ रुपये से बढ़कर 1898 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 415.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 553.6 करोड़ रुपये रहा। Q3 मेंEBITDA मार्जिन 25.7% से बढ़कर 29.2% रही। Q3 में 6 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

4. HONASA CONSUMER (Green)

अच्छे Q3 नतीजों की वजह से शेयर में तेजी का अनुमान है

5. AUROBINDO PHARMA (Green)

Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 491.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 936.2 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 6,407.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,351.7 करोड़ रुपये रही

6. EASY TRIP PLANNERS (Green)

Q3 में मुनाफा 42 करोड़ रुपये से बढ़कर 46 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 136 करोड़ रुपये से बढ़कर 161 करोड़ रुपये रही। कंपनी बोर्ड ने अयोध्या में 5 सितारा होटल बनाने को मंजूरी दी

7. BAJAJ HEALTHCARE (RED)

Q3 में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई। Q3 में 11.1 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 2.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। Q3 में आय 132.6 करोड़ रुपये से घटकर 108.6 करोड़ रुपये रही

8. MISHRA DHATU NIGAM (RED)

Q3 में मुनाफा 38.6 करोड़ रुपये से घटकर 12.8 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 231.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 252 करोड़ रुपये रहा

9. JUBILANT INDUSTRIES (RED)

Q3 में 7 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 23 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। Q3 में आय 347.9 करोड़ रुपये से घटकर 292.5 करोड़ रुपये रही

10. CAMPUS ACTIVEWEAR (RED)

Q3 में मुनाफा 48 करोड़ रुपये से घटकर 25 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 466 करोड़ रुपये से बढ़कर 472 करोड़ रुपये रही

नीरज वाजपेयी की टीम

1- DR REDDY’S (Green)

कंपनी की FTO-03 यूनिट को VAI स्टेटस मिला। 19 से 27 अक्टूबर के बीच प्लांट की जांच हुई थी। FTO-03 यूनिट को USFDA से 10 आपत्तियां मिली

2- YATHARTH HOSPITAL (Green)

Q3 में आय सालाना आधार पर 21% बढ़कर 167 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 29% बढ़कर 46 करोड़ रुपये रहा। Q3 में OPM 28% से बढ़कर 26% रहा। Q3 में PAT सालाना आधार पर 39% बढ़कर 30 करोड़ रुपये रहा

3- V2 RETAIL (Green)

Q3 में आय सालाना आधार पर 239 करोड़ रुपये से बढ़कर 373 करोड़ रुपये रही। Q3 में PAT 9% बढ़कर 23 करोड़ रुपये रहा

4- DOMS INDUSTRIES (Green)

Q3 में आय सालाना आधार पर 22% बढ़कर 371 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 43% बढ़कर 69 करोड़ रुपये रहा। Q3 में OPM 16% से बढ़कर 19% रहा। Q3 में PAT 43% बढ़कर 39 करोड़ रुपये रहा

5- AMRUTANJAN (Green)

Q3 में आय 97 करोड़ रुपये से बढ़कर 116 करोड़ रुपये रही। Q3 में PAT 11% बढ़कर 17 करोड़ रुपये रहा

6-VESUVIUS (Green)

Q3 में आय सालाना आधार पर 346 करोड़ रुपये से बढ़कर 413 करोड़ रुपये रही। Q3 में PAT27 करोड़ रुपये से बढ़कर 57 करोड़ रुपये रहा

7-UPDATER SERVICES (Green)

Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 20 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 542 करोड़ रुपये से बढ़कर 636 करोड़ रुपये रही

8-TATA POWER (Red)

शेयर पर CLSA की बिकवाली की सलाह है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 249 रुपये प्रति शेयर तय किया है

9 -PB FINTECH (Green)

जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है

10-LUPIN (Red)

सीएलएसए ने इस स्टॉक पर बिकवाली की रेटिंग दी है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 12, 2024 9:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।