Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- NFL पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q2 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। Q2 में आय 5,655.4 करोड़ रुपये से घटकर 4,390.4 करोड़ रुपये रही। Q2 में 87.1 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 12.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

अपडेटेड Nov 12, 2024 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
Metropolis पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि इसमें 2170 पर मजबूत सप्लाई जोन कायम दिख रहा है। अच्छे तिमाही नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- कच्चा तेल ढलान पर नजर आ रहा है। एक दिन में क्रूड 2.50% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $72 के नीचे फिसला। WTI का भाव $69 के नीचे फिसला। ट्रंप की जीत के बाद से दाम करीब 6% गिरे। चीन के अनुमान कम राहत पैकेज ने भी दबाव बनाया। बाजार को चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद कम है। डॉलर में तेजी ने भी कीमतों पर दबाव बनाया है। लिहाजा आज तेल, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ASIAN PAINTS और CUMMINS INDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) NMDC (RED)

सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,026 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,211 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 4,014 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,919 करोड़ रुपये रही


2) HINDALCO (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 847 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,891 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 20,676 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,262 करोड़ रुपये रही

3) BANK OF INDIA (RED)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 1,458.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,373.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 5,739.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,985.2 करोड़ रुपयेरही। तिमाही आधार पर Q2 में ग्रॉस NPA 4.62% से घटकर 4.41% रहा। Q2 में नेट NPA 0.99% से घटकर 0.94% रहा

4) RAMCO CEMENTS (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 101.3 करोड़ रुपये से घटकर 25.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2,329.3 करोड़ रुपये से घटकर 2,038.2 करोड़ रुपये रही

5) NFL (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। Q2 में 87.1 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 12.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q2 में आय 5,655.4 करोड़ रुपये से घटकर 4,390.4 करोड़ रुपये रही

6) TRIVENI TURBINE (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 64.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 91 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 387.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 501 करोड़ रुपये रही

7) AWFIS SPACE (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में आय 208 करोड़ रुपये से बढ़कर 292 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 39 करोड़ रुपये रहा

8) BALMER LAWRIE (GREEN)

GATX इंडिया के साथ कंपनी ने करार किया

9) HPCL (GREEN)

एक दिन में क्रूड 2.50% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट $72 के नीचे फिसला

10) BPCL (GREEN)

एक दिन में क्रूड 2.50% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट $72 के नीचे फिसला

Trade setup for today : 23800 और 24500 के दायरे में घूमता रहेगा बाजार, 24000 पर नजर आ रहा तत्काल सपोर्ट

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) Coforge (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। निफ्टी IT अगले ब्रेकआउट की तैयारी में नजर आ रहा है

2) HCL TECH (GREEN)

कंपनी का शेयर एक महीने की रेंज तोड़ने की तैयारी में है। निफ्टी IT अगले ब्रेकआउट की तैयारी में नजर आ रहा है

3) TECH MAHINDRA (GREEN)

इसमें 1700 की कॉल पर OI ऐड हुआ है। इसमें 1715 मजबूत ब्रेकआउट जोन नजर आ रहा है

4) United Spirits (GREEN)

शेयर 3 महीने का स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल तोड़ने की तैयारी में दिख रहा है

5) Metropolis (GREEN)

अच्छे तिमाही नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है। इसमें 2170 पर मजबूत सप्लाई जोन कायम दिख रहा है

6) Marico (RED)

पूरे FMCG सेक्टर में दबाव की आशंका है। कल शेयर ने 200DEMA को भी तोड़ दिया

7) Tata Steel (RED)

शेयर कल 148 रुपये के क्रिटिकल बेस के नीचे फिसला

8) Astral (RED)

शेयर मई 2023 के बाद सबसे निचले स्तरों पर बंद हुआ। शेयर में नया ब्रेकआउट अब 1700 रुपये पर संभव है

9) Federal Bank (GREEN)

बैंक का शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। मिडकैप बैंकिंग में शेयर की स्थिति सबसे मजबूत है। दिन के निचले स्तरों से शेयर में रिकवरी आई

10) HAL (GREEN)

डिफेंस शेयरों में कल खरीदारी देखने को मिली। इसमें 4470 रुपये का लेवल नया ब्रेकआउट जोन हो सकता है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।