Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- NYKAA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 1,507 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,875 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 80.63 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये रहा
Chola Invest पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि इसमें 2170 पर मजबूत सप्लाई जोन कायम दिख रहा है। अच्छे तिमाही नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है
Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी में शामिल आयशर मोटर्स के नतीजे आयेंगे। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10% बढ़ सकता है। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। इसके साथ ही अपोलो टायर, दीपक नाइट्राइट समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से इन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NYKAA और Chola Invest सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) BSE LTD (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 264 करोड़ रुपये से बढ़कर 345 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 608 करोड़ रुपये से बढ़कर 746 करोड़ रुपये रही
2) VARUN BEVERAGES (GREEN)
SBC तंजानिया में पूरा हिस्सा 15.45 करोड़ डॉलर में खरीदेगी। SBC बेवेरेजेज घाना में पूरा हिस्सा 1.506 करोड़ डॉलर में खरीदेगी। सब्सिडियरी Lunarmech Tech में अतिरिक्त हिस्सा खरीदेगी। Lunarmech Tech में 39.93% हिस्सा 2,00 करोड़ में खरीदेगी। अभी VBL की Lunarmech Tech में 60.07% हिस्सेदारी है
3) GSFC (GREEN)
दूसरी तिमाही में मुनाफा 285 करोड़ रुपये से बढ़कर 303 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA 215 करोड़ रुपये से बढ़कर 289 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 12.1% से बढ़कर 18.5% रही
4) NYKAA (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 5.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 1,507 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,875 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 80.63 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 5.35% से बढ़कर 5.53% रही
5) MEDPLUS HEALTH (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 14.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,408.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,576 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 85 करोड़ रुपये से बढ़कर 124.3 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 6% से बढ़कर 7.9% रही
6) PNB HOUSING FINANCE (RED)
क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग 9.43% हिस्सा बेच सकती है। ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 939.3 रुपये/शेयर है। मौजूदा भाव से 4.25% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है। ब्लॉक डील में 2.45 करोड़ शेयर बिक्री संभव है
7) MASTER TRUST (GREEN)
कंपनी का शेयर कल NSE के मेनबोर्ड में शामिल हुआ। Q2 में आय 28%, मुनाफा 58% और EBITDA 41% बढ़ गया
8) RACE ECO CHAIN (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में आय 87 करोड़ रुपये से बढ़कर 106 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 0.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 4 करोड़ रुपये रही
9) SULA VINEYARDS (RED)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 23 करोड़ रुपये से घटकर 14.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 133.7 करोड़ रुपये से घटकर 132.4 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 44.1 करोड़ रुपये से घटकर 33.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 33% से घटकर 25.4% रही
10) DCX SYSTEMS (RED)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 19.8 करोड़ रुपये से घटकर 5.2 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 309.1 करोड़ रुपये से घटकर 195.6 करोड़ रुपये रही। Q2 में 18.3 करोड़ रुपये EBITDA के मुकाबले 4 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ
शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। इसमें और गिरावट की आशंका है
2) Apollo Tyres (Red)
जुलाई 2022 के बाद शेयर 50WEMA के नीचे फिसला
3) ATUL (Red)
शेयर डेली चार्ट पर 7460 के अहम लेवल के नीचे फिसला
4) Balkrishna Industries (Red)
शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। इसमें और गिरावट की आशंका है
5) Chola Invest (Red)
इसके चार्ट पर इनवर्टेड फ्लैग ब्रेकडाउन देखने को मिला है। शेयर 1235 के नीचे फिसला तो ये 1190 तक गिर सकता है
6) Hero Moto (Red)
शेयर मई 2024 के बाद सबसे निचले स्तरों पर बंद हुआ। शेयर में अगला सपोर्ट जोन 4602 रुपये पर हो सकता है
7) Indigo (Red)
चार्ट पर इनवर्टेड फ्लैग ब्रेकडाउन देखने को मिला। इसमें 200DEMA पर शॉर्ट सेलिंग देखने को मिली
8) Metropolis (GREEN)
अच्छे नतीजों के बाद शेयर में तेजी की उम्मीद है
9) HCL Tech (GREEN)
कल ये शेयर रिवर्स हो गया लेकिन अभी भी मजबूती नजर आ रही है। इसमें 1840-50 में एंट्री के लिए अच्छा सपोर्ट दिख रहा है
10) Info Edge (GREEN)
कुछ सत्रों से 7800 तक कंसोलिडेशन हो रहा है और 8004 से ऊपर बेस ब्रेकआउट नजर आ रहा है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)