Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- SUVEN PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी Sapala Organics में पूरा 100% हिस्सा खरीदेगी। शुरुआत में कंपनी 67.5% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसकी 229.5 करोड़ में कैश में डील होने की उम्मीद है। FY26-27 तक सुवेना फार्मा बची हुई हिस्सेदारी खरीदेगी
INDIA CEMENT पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि अंबुजा सीमेंट और पेन्ना सीमेंट के सौदे से सीमेंट स्टॉक्स में मोमेंटम नजर आ सकता है
Top 20 Stocks Today- ICICI LOMBARD के मई महीने के अच्छे अपडेट्स आये हैं। दूसरी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के 15% प्रीमियम में उछाल के मुकाबले 22% की ग्रोथ दिखाई है। इसका मार्केट शेयर भी बढ़ा है। इसकी वजह से आज इस स्टॉक और अन्य इंश्योरेंस स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SUVEN PHARMA और INDIA CEMENT सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) ICICI LOMBARD (GREEN)
सालाना आधार पर जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 21.6% बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का मई में प्रीमियम 22% बढ़ा। साल दर साल कंपनी की मार्केट शेयर 60 Bps बढ़ा
2) SIGNATURE GLOBAL (GREEN)
स्टर्नल बिल्डकॉन ने गुरुग्राम में 3.80 एकड़ की जमीन खरीदी। स्टर्नल बिल्डकॉन कंपनी की सब्सिडियरी है
3) NITCO (GREEN)
बोर्ड से मुंबई स्थित प्रॉपर्टी के मोनेटाइजेशन को मंजूरी दी। Runwal के साथ 232 करोड़ में डील हुई
4) PURAVANKARA (GREEN)
बोर्ड ने QIP के जरिए 1000 करोड़ जुटाने की मंजूरी दी
5) SUVEN PHARMA (GREEN)
कंपनी Sapala Organics में पूरा 100% हिस्सा खरीदेगी। शुरुआत में कंपनी 67.5% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसकी 229.5 करोड़ में कैश में डील होने की उम्मीद है। FY26-27 तक सुवेना फार्मा बची हुई हिस्सेदारी खरीदेगी
6) PVR INOX (GREEN)
'चंदू चैंपियन' और 'इनसाइड आउट 2' की रिलीज आज है लिहाजा स्टॉक में तेजी संभव है
7) L&T FINANCE (GREEN)
बेन कैपिटल के साथ इन्वेस्टमेंट डील खत्म हुई। बेन कैपिटल ने कंपनी में पूरा 3.59% हिस्सा बेचा। L&T ने 1.2 करोड़ शेयर खरीदे। मॉर्गन स्टैनली एशिया सिंगापुर ने 3.1 करोड़ शेयर खरीदे
8) POWER MECH PROJECTS (RED)
पावर मैक इन्फ्रा ने 1.09 लाख शेयर बेचे। लक्ष्मी सज्जा, ऐश्वर्या कुर्रा ने 81500 - 81500 शेयर बेचे
9) SELAN EXPLORATION TECHNOLOGY (GREEN)
BoFA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने 98327 शेयर खरीदे
10) SENCO GOLD (GREEN)
मोतीलाल ओसवाल इक्विटी ऑपरच्यूनिटी फंड ने 45.07 लाख शेयर खरीदे हैं। इंडिया एकॉर्न ICAV ने 6.33 लाख शेयर खरीदे हैं। APAH कैपिटल मास्टर फंड ने 5.22 लाख शेयर खरीदे हैं
अंबुजा सीमेंट पेन्ना सीमेंट में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। ये डील 10,422 करोड़ में होने की उम्मीद है। डील से FY28 तक 140 MTPA क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य है। FY28 तक अदाणी का 20% मार्केट शेयर का लक्ष्य है
2) INDIA CEMENT (GREEN)
अंबुजा सीमेंट और पेन्ना सीमेंट के सौदे से सीमेंट स्टॉक्स में मोमेंटम नजर आ सकता है
3) ORIENT CEMENT (GREEN)
अंबुजा सीमेंट और पेन्ना सीमेंट के सौदे से सीमेंट स्टॉक्स में मोमेंटम नजर आ सकता है
4) HAL (GREEN)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत से डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ावा देंगे। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर काम करेंगे। `21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हथियार-सुरक्षा उपकरण का निर्यात" करने का लक्ष्य है। रक्षामंत्री ने कहा "अगले 5 साल में एक्सपोर्ट को 50,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है"
5) BEL (GREEN)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत से डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ावा देंगे। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर काम करेंगे। `21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हथियार-सुरक्षा उपकरण का निर्यात" करने का लक्ष्य है। रक्षामंत्री ने कहा "अगले 5 साल में एक्सपोर्ट को 50,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है"
6) GRSE (GREEN)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत से डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ावा देंगे। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर काम करेंगे। `21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हथियार-सुरक्षा उपकरण का निर्यात" करने का लक्ष्य है। रक्षामंत्री ने कहा "अगले 5 साल में एक्सपोर्ट को 50,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है"
7) HAVELLS INDIA (GREEN)
कंपनी Ghiloth & Sricity यूनिट में क्षमता विस्तार करेगी। कंपनी का सालाना 15 लाख AC उत्पादन का लक्ष्य है। क्षमता विस्तार पर 50-60 करोड़ रुपये का निवेश होगा। Internal Accruals के जरिए कंपनी रकम का जुटाएगी
8) NATIONAL ALUMINIUM CO (GREEN)
ओडिशा सरकार के साथ Pottangi बॉक्साइट माइनिंग डील की। करीब 697 हेक्टर क्षेत्र में बॉक्साइट की माइनिंग होगी। Pottangi माइन्स से सालाना उत्पादन क्षमता 3.5 MT है
9) LANDMARK CARS (GREEN)
मर्सिडीज बेंज इस साल महाराष्ट्र में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ये बयान महाराष्ट्र इंडस्ट्री मिनिस्टर की तरफ से आया है
10) HDFC BANK (GREEN)
CLSA ने बैंक पर बुलिश नजरिया दिया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)