Credit Cards

Trade setup for today : निफ्टी के लिए 23000 के करीब तत्काल सपोर्ट, 23350 से नीचे बने रहने पर होगी मुनाफावसूली

Trade setup: वीकली बेसिस पर 23,500 की स्ट्राइक पर 2.10 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

अपडेटेड Jun 14, 2024 पर 8:20 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : विदेशी संस्थागत निवेशक 13 जून को नेट सेलर रहे और उन्होंने 3,033 करोड़ रुपये मूल्य की भारतीय इक्विटी बेची। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कल 553 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची

Trade setup : ग्लोबल बाजारों के मजबूत प्रदर्शन के बाद घरेलू बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को अपना ऑलटाइम हाई हिट करते दिखे। बाजार के अमेरिका में कम होने से सपोर्ट मिला। महंगाई में नरमी आने से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ावा मिला है। तकनीकी रूप से देखें तो डेली स्केल पर निफ्टी इंडेक्स ने एक बियरिश बेल्ट होल्ड पैटर्न बनाया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 23,350 से नीचे रहता है तो मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 23,000 के करीब तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 22,720 पर 34-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (डीईएमए) सपोर्ट स्थित है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,265.28-23,207.62 और 23,061.62

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 23,411.28-23,499.62 और 23,645.62

बैंक निफ्टी

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 49,650.5-49,405.9 और 48,869.85

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 50,186.55- 50,478 और 51,014.05

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 23,500 की स्ट्राइक पर 2.10 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

पुट ऑप्शन डेटा

23,000 की स्ट्राइक पर 72 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

निफ्टी मैक्स पेन प्वाइंट

निफ्टी का अधिकतम पेन प्वाइंट 23,200 स्ट्राइक प्राइस से 23,350 की ओर मूव हो गया है। मैक्स पेन प्वाइंट थ्योरी वह स्तर दिखाती है जिस पर ऑप्शन बेचने वालों को एक्सपायरी पर सबसे कम नुकसान होने की संभावना होती है।

इंडिया VIX

वोलैटिलिटी 12-14 की रेंज में बनी हुई है। पिछले सत्र की तुलना में फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 6 फीसदी की गिरावट के साथ 13.49 के स्तर पर बंद हुआ है।

60 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 60 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

डॉलर में कमजोरी के कारण कमोडिटी बाजार चढ़ेंगे, अगर सोने में निवेश किया है तो अब चांदी भी खरीदें : एन जयकुमार

21 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 21 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

39 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 39 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

65 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 65 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

सेंटिमेंट इंडीकेटर निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) 13 जून को 1.01 पर बना रहा। 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन वाले शेयर

F&O सेगमेंट के तहत बैन वाले शेयरो में वे कंपनिया शामिल हैं, जिनके डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गई हैं । वर्तमान में, इनमें सन टीवी, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट, जीएमआर इंफ्रा और सेल शामिल हैं।

FII & DII (नेट सेलर रहे)

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 13 जून को नेट सेलर रहे और उन्होंने 3,033 करोड़ रुपये मूल्य की भारतीय इक्विटी बेची। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कल 553 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।