Top 20 Stocks Today- क्रूड में 3 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। ब्रेंट 76 डॉलर के पार निकला। 2024 के लिए डिमांड आउटलुक में सुधार से कीमतों में मजबूती देखने को मिली। उधर फेड से पॉलिसी नरमी के संकेत मिलने से सोने की चमक और बढ़ी। COMEX GOLD 10 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC BANK और TITAGARH RAIL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।