Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- KERNEX MICROSYSTEMS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि भारतीय रेल ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा। अगले 5 सालों में ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं NMDC पर उन्होंने Green सिग्नल देकर कहा कि डॉलर में कमजोरी से मेटल शेयरों में तेजी संभव है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 15, 2023 पर 9:07 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
M&M FINANCIAL SERVICES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कारोबार में उतरने की योजना है

Top 20 Stocks Today- क्रूड में 3 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। ब्रेंट 76 डॉलर के पार निकला। 2024 के लिए डिमांड आउटलुक में सुधार से कीमतों में मजबूती देखने को मिली। उधर फेड से पॉलिसी नरमी के संकेत मिलने से सोने की चमक और बढ़ी। COMEX GOLD 10 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC BANK और TITAGARH RAIL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) HDFC BANK (Green)

IIFL को उम्मीद है कि इसमें 45 करोड़ डॉलर निवेश आ सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें