Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- ZOMATO पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने फ्लेटफॉर्म फीस 5 रुपये से 6 रुपये बढ़ाई है। फीस बढ़ाने से EBITDA पर 1-2% का पॉजिटिव असर संभव है। बेंगलुरु, दिल्ली में प्रति ऑर्डर फीस 5 रुपये- 6 रुपये बढ़ाई। 1 रुपये फीस बढ़ाने पर EBITDA पर 85-90 करोड़ रुपये का पॉजिटिव असर दिख सकता है

अपडेटेड Jul 15, 2024 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
LUPIN पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि गुजरात के दभासा प्लांट को USFDA से EIR मिला। प्लांट की जांच USFDA को कोई आपत्ति नहीं मिली
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- सालाना आधार पर एवन्यू सुपरमार्ट (AVENUE SUPERMART) का Q1 में मुनाफा 659 करोड़ रुपये से बढ़कर 774 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 11865 करोड़ रुपये से बढ़कर 14069 करोड़ रुपये रही। इसकी वजह से आज डीमार्ट सहित इस सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन नजर आ सकता है। इन सेक्टर्स पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ZOMATO और LUPIN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) APOLLO MICRO SYSTEMS (Green)

    कंपनी को भारतीय सेना से ऑर्डर मिला। VMCS ड्रोन सिस्टम (वर्जन I) के लिए ऑर्डर मिला है


    2) PTC INDUSTRIES (Green)

    बोर्ड ने QIP के जरिए 700 करोड़ जुटाने की मंजूरी दी है

    3) LUPIN (Green)

    गुजरात के दभासा प्लांट को USFDA से EIR मिला। प्लांट की जांच USFDA को कोई आपत्ति नहीं मिली

    4) ALEMBIC PHARMACEUTICALS (Green)

    Selexipag इंजेक्शन को USFDA से मंजूरी मिली

    5) CIPLA (Green)

    USFDA से महाराष्ट्र के कुरकुंभ प्लांट को VAI सर्टिफिकेट मिला। कुरकुंभ प्लांट की जांच में USFDA को आपत्ति नहीं मिली

    6) PIRAMAL PHARMA (Green)

    अहमदाबाद यूनिट को फॉर्म 483 के साथ NAI सर्टिफिकेट मिला

    7) IREDA (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 30% बढ़कर 384 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 32% बढ़कर 1511 करोड़ रुपये रही

    8) EMS (Green)

    उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन से कंपनी को 141 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    9) PLASTIBLENDS INDIA (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में आय 196 करोड़ रुपये से बढ़कर 212 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 11 करोड़ रुपये रहा

    10) 5PAISA CAPITAL (Red)

    Q1 में आय 9% गिरी। इसका क्लाइंट एक्विजिशन 12% गिरा। Q1 में कुल ऑर्डर 12% रहा। एवरेज डेली टर्नओवर 4% गिरा

    निफ्टी में 24300-24286 तक की किसी भी गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए - वीरेंद्र कुमार

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- GEOJIT FINANCIAL (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 41 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 106 करोड़ रुपये से बढ़कर 172 करोड़ रुपये रही

    2- AVENUE SUPERMART (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 659 करोड़ रुपये से बढ़कर 774 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 11865 करोड़ रुपये से बढ़कर 14069 करोड़ रुपये रही

    3-BHANSALI ENGINEERING (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 50.50 करोड़ रुपये से बढकर 53 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 294 करोड़ रुपये से बढ़कर 340 करोड़ रुपये रही

    4- ZOMATO (Green)

    कंपनी ने फ्लेटफॉर्म फीस 5 रुपये से 6 रुपये बढ़ाई। बेंगलुरु, दिल्ली में प्रति ऑर्डर फीस 5 रुपये- 6 रुपये बढ़ाई। फीस बढ़ाने से EBITDA पर 1-2% का पॉजिटिव असर संभव है। FY25 में 87 करोड़ फूड ऑर्डर का अनुमान है। 1 रुपये फीस बढ़ाने पर EBITDA पर 85-90 करोड़ रुपये का पॉजिटिव असर दिख सकता है।

    5-SURAJ ESTATE (Green)

    2024 के पहले 6 महीने मुंबई में लग्जरी घरों की बिक्री बढ़ी है। लग्जरी घरों की कुल बिक्री 12300 करोड़ रुपये के पार निकल गई। वर्ली में लग्जरी घरों की कुल बिक्री 2811 करोड़ रुपये के पार निकल गई

    6- MACROTECH (Green)

    2024 के पहले 6 महीने मुंबई में लग्जरी घरों की बिक्री बढ़ी है। लग्जरी घरों की कुल बिक्री 12300 करोड़ रुपये के पार निकल गई। वर्ली में लग्जरी घरों की कुल बिक्री 2811 करोड़ रुपये के पार निकल गई

    7-TATA STEEL (Red)

    फिच ने कंपनी का आउटलुक स्टेबल से निगेटिव किया है। फिच ने इस पर BBB- रेटिंग बरकरार रखी है

    8- GE T&D (Green)

    कंपनी को पावर ग्रिड से 426 करोड़ का ऑडर मिला है। कंपनी ULDC फेड III के अपग्रेडेशन का काम करेगी

    9- TITAN (Green)

    सीएलएसए ने टाइटन पर आउटपरफर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 3948 रुपये तय किया है

    10-BANK OF MAHARASHTRA (Green)

    आज बैंक अपने रिजल्ट जारी करेगी लिहाजा शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jul 15, 2024 10:48 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।