Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- IndusInd Bank पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि डेरिवेटिव डील्स में गड़बड़ियां मिलीं। एक्सटर्नल एजेंसी रिपोर्ट में खामियों की पुष्टि हुई। एक्सटर्नल एजेंसी ने मंगलवार को बैंक को रिपोर्ट सौंपी। 30 जून 2024 तक 1,989 करोड़ रुपये का निगेटिव इंपैक्ट देखने को मिला। FY24-25 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट में इसे शामिल किया जाएगा

अपडेटेड Apr 16, 2025 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
LIC Housing Finance पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि आज भी NBFCs और HFCs में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- आज आएंगे IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के चौथी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। कंपनी के कॉन्स्टैंट करेंसी रेवन्यू में आधा परसेंट का दबाव दिख सकता है। इसके साथ ही चौथी तिमाही में इसके मार्जिन भी फ्लैट रह सकते हैं। गाइडेंस पर मैनेंजमेंट की कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी। इसकी वजह से आज इस और आईटी सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए IndusInd Bank और LIC Housing Finance सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INDUSIND BANK (GREEN)

डेरिवेटिव डील्स में गड़बड़ियां मिलीं। एक्सटर्नल एजेंसी रिपोर्ट में खामियों की पुष्टि हुई। एक्सटर्नल एजेंसी ने मंगलवार को बैंक को रिपोर्ट सौंपी। 30 जून 2024 तक 1,989 करोड़ रुपये का निगेटिव इंपैक्ट देखने को मिला। FY24-25 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट में इसे शामिल किया जाएगा। दिसंबर 2024 तक बैंक के नेटवर्थ पर 2.27% का निगेटिव इंपैक्ट पड़ा


2) NHPC (GREEN)

हिमाचल के पार्बती-2 प्रोजेक्ट की यूनिट-3 शुरू हुई। यूनिट-3 के तहत 200 MW का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हुआ। हिमाचल के पार्बती-2 प्रोजेक्ट की कुलत क्षमता 800 MW है। अब तक 200 MW के 3 यूनिट से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हुआ

3) PB FINTECH (GREEN)

सब्सिडियरी PB Pay को RBI से मंजूरी मिली। ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की मंजूरी मिली

4) GENSOL ENGINEERING (RED)

SEBI ने कंपनी के स्टॉक स्प्लिट को होल्ड किया। प्रोमोटर्स के शेयर बाजार में कारोबार पर रोक लगाई। कंपनी के खातों की फॉरेंसिक जांच के आदेश दिये

5) VEDANTA (GREEN)

IX राउंड के ऑक्शन में कंपनी ने 7 नए ब्लॉक की बोली जीती

6) OIL INDIA (GREEN)

OALP के 11वें राउंड में कंपनी को 9 तेल-गैस ब्लॉक मिले। पोर्टफोलियो में 51,000 Sq Km एक्सप्लोरेशन एरिया जुड़ेगा। कंपनी का एक्सप्लोरेशन एरिया 85% बढ़कर 1.10 Lk Sq Km हो जायेगा

7) INDRAPRASTHA GAS (RED)

IGL का कहना है कि कंपनी के लिए घरेलू गैस का आवंटन 20% घटाया। घरेलू गैस आवंटन में कमी आज से लागू हुई। गैस आवंटन में कटौती से मुनाफे पर असर होगा

8) MAHANAGAR GAS (RED)

कंपनी के लिए APM गैस के आवंटन में 18% कटौती की। APM गैस आवंटन में कटौती आज से लागू हुई। APM वॉल्यूम में न्यू वेल/वेल इंटरवेशन गैस से बदला गया। MGL का कहना है कि APM गैस आवंटन घटने से मुनाफे पर असर पड़ेगा। कंपनी असर घटाने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रही

9) IREDA (GREEN)

कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। मुनाफे में 46 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है और रेवन्यू भी 37 परसेंट से ज्यादा बढ़ा

10) NHPC (GREEN)

कंपनी का कमर्शियल अपडेट्स आया है जिसके मुताबिक शेयर में तेजी रह सकती है

Stocks to Watch: आज मुनाफावसूली का दिन? इंट्रा-डे में ये शेयर मचाएंगे धमाल, फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. SRF (GREEN)

कल कंपनी का शेयर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ

2. UPL (GREEN)

कल कंपनी का शेयर दिन के उच्चतम स्तरों पर बंद हुआ

3. LIC HOUSING FINANCE (GREEN)

आज भी NBFCs और HFCs में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

4. CDSL (GREEN)

कैपिटल मार्केट सेगमेंट फिर से अच्छा कर रहा है। इसमें लॉन्ग ऐड हुए हैं

5. INDIAN HOTELS (GREEN)

शेयर 840 रुपये के लेवल के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

6. HERO MOTO (GREEN)

कल 2 व्हीलर शेयरों में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

7. EXIDE (GREEN)

कल शेयर 50DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

8. PFC (GREEN)

कल शेयर 100DEMA के ऊपर बंद हुआ। शेयर 430 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

9. BSE (GREEN)

शेयर 6000 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

10. ACC (GREEN)

शेयर अक्टूबर 2024 के बाद 100DEMA के ऊपर बंद हुआ

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Apr 16, 2025 8:20 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।