Stocks to Watch: आज मुनाफावसूली का दिन? इंट्रा-डे में ये शेयर मचाएंगे धमाल, फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट

Stocks to Watch: लगातार दो कारोबारी दिनों में 4 फीसदी से अधिक रिकवरी के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) अब रिकॉर्ड हाई से 11 फीसदी से थोड़ा ही अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?

अपडेटेड Apr 16, 2025 पर 8:27 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले 15 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1577.63 प्वाइंट्स यानी 2.10% उछलकर 76734.89 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 2.19% यानी 500.00 प्वाइंट्स चढ़कर 23328.55 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: लगातार दो कारोबारी दिनों की तेजी के बाद गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 15 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1577.63 प्वाइंट्स यानी 2.10% उछलकर 76734.89 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 2.19% यानी 500.00 प्वाइंट्स चढ़कर 23328.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

विप्रो, एंजेल वन, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वराज इंजन और जीटीपीएल हैथवे आज मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के आंकड़े जारी

Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इरेडा का कंसालिडेटेड मुनाफा 48.7% बढ़कर ₹501.6 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 47.3% बढ़कर ₹801.3 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंसालिडेटेड मुनाफा 35.6% उछलकर ₹1,698.3 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 44.6% बढ़कर ₹2,602.3 करोड़ पर पहुंच गया।

ICICI Prudential Life Insurance Company

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का एनुअल प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) 3.1% गिरकर ₹3,502 करोड़ पर आ गया लेकिन वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 2.4% बढ़कर ₹795 करोड़, वीएनबी मार्जिन 21.5% से उछलकर 22.7%, मुनाफा 122.3% बढ़कर ₹386.3 करोड़ और नेट प्रीमियम इनकम 10.7% बढ़कर ₹16,369.2 करोड़ और नेट कमीशन 0.6% उछलकर ₹1,575.2 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने 0.85 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो एपीई 15.04% बढ़कर ₹10,407 करोड़, वीएनबी 6.4% उछलकर 2,370 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन वीएनबी मार्जिन 24.6% से गिरकर 22.8% पर आ गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का मुनाफा 39.5% उछलकर ₹1,189 करोड़ पर पहुंच गया।

ICICI Lombard General Insurance Company

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 1.9% गिरकर ₹509.6 करोड़ पर आ गया लेकिन ग्रॉस प्रीमियम रिटेन 10.2% उछलकर ₹6,903.9 करोड़, नेट प्रीमियम रिटेन 15% उछलकर ₹5,481 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान इंश्योरेंस कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 25.9% गिरकर ₹415.9 करोड़ पर आ गया। अंडरराइटिंग लॉस ₹235.6 करोड़ से कम होकर ₹209.7 करोड़ पर आ गया। कंबाइंड रेश्यो 102.3% से बढ़कर 102.5% पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी आज रहेगी निगाहें

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक को एक बाहरी एजेंसी से एक रिपोर्ट मिली है जिसमें डेरिवेटिव सौदों से जुड़ी गड़बड़ियों की पहचान की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जून 2024 तक इन डेरिवेटिव सौदों से 1,979 करोड़ रुपये का झटका लगा। एजेंसी के मुताबिक इन गड़बड़ियों के चलते दिसंबर 2024 तक बैंक के नेटवर्थ को 2.27% का झटका लगा। इस झटके को बैंक वित्त वर्ष 2025 के नतीजे में दिखाएगा।

Tata Consultancy Services (TCS)

आंध्र प्रदेश सरकार ने टीसीएस को विशाखापत्तनम में 21.16 एकड़ जमीन महज 99 पैसे की प्रतीकात्मक कीमत पर आवंटित की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना विजग यूनिट में 1,370 करोड़ रुपये निवेश करने की है जिससे 12,000 नौकरियां तैयार होगी।

Gensol Engineering

सेबी ने प्रमोटर ब्रदर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को जेनसोल इंजीनियरिंग या किसी भी अन्य कंपनी में निदेशक या प्रमुख पद धारण करने से रोक दिया है। जेनसॉल और जग्गी बंधुओं, दोनों पर सिक्योरिटीज मार्केट में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा एक अंतरिम आदेश में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने कंपनी को स्टॉक स्प्लिट की योजना को भी रोकने का निर्देश दिया है। सेबी सभी के खातों की जांच के लिए एक फोरेंसिक ऑडिटर की नियुक्ति करेगा। फोरेंसिक ऑडिटर को नियुक्ति के छह महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

Mahanagar Gas

महानगर गैस को एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मैकेनिज्म (APM) नेचुरल गैस का आवंटन पिछले पखवाड़े यानी दो हफ्ते पहले की तुलना में 18 फीसदी कम कर दिया गया है। यह फैसला 16 अप्रैल से प्रभावी है। इसकी भरपाई न्यू वेल/वेल इंटरवेशन गैस (NWG) से होगी लेकिन ऊंची लागत के चलते इससे कंपनी के मुनाफे को झटका लग सकता है।

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक को एक बाहरी एजेंसी से एक रिपोर्ट मिली है जिसमें डेरिवेटिव सौदों से जुड़ी गड़बड़ियों की पहचान की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जून 2024 तक इन डेरिवेटिव सौदों से 1,979 करोड़ रुपये का झटका लगा। एजेंसी के मुताबिक इन गड़बड़ियों के चलते दिसंबर 2024 तक बैंक के नेटवर्थ को 2.27% का झटका लगा। इस झटके को बैंक वित्त वर्ष 2025 के नतीजे में दिखाएगा।

Swiggy

स्विगी ने नेशनल कैरियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर गिग और लॉजिस्टिक्स रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय के साथ एक एमओयू पर साइन किया है। इसका लक्ष्य अगले 2-3 वर्षों में 12 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करना है।

Aster DM Healthcare

सीसीआई (कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया) ने क्वालिटी केयर इंडिया को एस्टर डीएम हेल्थकेयर में मिलाने की मंजूरी दे दी है। विलय के बाद एस्टर का नाम एस्टर डीएम क्वालिटी केयर हो जाएगा। विलय से पहले एस्टर बीसीपी एशिया II टॉपको IV और सेंटेला मॉरीशस होल्डिंग्स से क्वालिटी केयर में 5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी, जिसके बदले में एस्टर प्राइमरी शेयर जारी करेगी। वहीं क्वालिटी केयर के मौजूदा शेयरधारकों-सेंटेला, बीसीपी और कुछ माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स-को विलय की गई इकाई में हिस्सेदारी रखने का प्रस्ताव है, जबकि सेंटेला के पास बिना किसी कंट्रोल राइट्स के 10% से कम हिस्सेदारी होगी।

Vedanta

केयर्न ऑयल एंड गैस ने ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी) राउंड IX नीलामी में 7 नए ब्लॉक हासिल किए हैं। इसके साथ ही केयर्न के पोर्टफोलियो में अब देश भर में 69 ब्लॉक शामिल हो गए हैं।

Oil India

ऑयल इंडिया ने ओएएलपी राउंड IX के दौरान 9 ब्लॉक हासिल किए हैं। इससे कंपनी के एक्स्प्लोरेशन पोर्टफोलियो में 51,000 वर्ग किमी से अधिक का इजाफा हुआ है-6 ब्लॉक एकमात्र ऑपरेटर के रूप में और 3 कंसोर्टियम पार्टनर के रूप में। इसके साथ ही कंपनी का कुल एक्स्प्लोरेशन एरिया 60,000 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 1,10,000 वर्ग किलोमीटर हो गया है, जोकि 85% की बढ़ोतरी है।

Dabur India

डाबर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डाबर इंटरनेशनल एफजेडई ने ब्रिटेन में एक नई यूनिट लगाने का फैसला लिया है। यह नई यूनिट डाबर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी होगी और यह एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन का काम संभालेगी।

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स ने राजस्थान के मोरी बेरा में एक होटल प्रॉपर्टी-लेमन ट्री रिसॉर्ट-के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। इसे लेमन ट्री की सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स मैनेज करेगी और इसके वित्त वर्ष 2027 में खुलने की उम्मीद है।

Adani Total Gas

नोडल एजेंसी गेल (इंडिया) ने 16 अप्रैल से अदाणी टोटल गैस को एपीएम-प्राइस्ड घरेलू गैस के आवंटन में 15% की कटौती कर दी है। इस कटौती की भरपाई न्यू वेल गैस (एनडब्ल्यूजी) की सप्लाई से की जा रही है। हालांकि एनडब्ल्यूजी की ऊंची लागत और एपीएम गैस के कम आवंटन से कंपनी के मुनाफे को झटका लगने की आशंका है। कंपनी इस झटके को कम करने के लिए सभी संभव उपाय तलाश रही है।

Max India

मैक्स इंडिया के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर 125 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी है।

NHPC

ट्रायल रन की सफलता के बाद एनएचपीसी ने हिमाचल प्रदेश में पार्बती-II जलविद्युत परियोजना (4x200 मेगावाट) की यूनिट-4 (200 मेगावाट) के कॉमर्शियल ऑपरेशन का ऐलान कर दिया है। 200-200 मेगावाट की यूनिट-1, यूनिट-2 और यूनिट-3 के कॉमर्शियल ऑपरेशन का पहले ही 1 अप्रैल को ऐलान किया जा चुका है।

बल्क डील्स

AGS Transact Technologies

बजाज फाइनेंस ने एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के 10.12 लाख शेयर 7.06 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं।

एक्स-डेट

आज मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

F&O ban

आज बिड़लासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस और नेशनल एलुमिनियम कंपनी में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Apr 16, 2025 7:34 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।