Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- CROMPTON GREAVES CONSUMER ELECTRICALS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में मुनाफा सालाना आधार पर 97.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 125 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में आय 1,782.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,896 करोड़ रुपये रही। EBITDA 174.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 203.4 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
HDFC AMC पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 4300 के ऊपर निकला तो ये 4400 तक पहुंच सकता है

Top 20 Stocks Today- हीरो मोटो के नतीजे दूसरी तिमाही में अनुमान के पास रहे। मुनाफे में 14 तो आय में करीब 11 परसेंट का उछाल देखने को मिला। मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक रही। रुरल सेक्टर में अच्छे डिमांड के चलते फेस्टिव सीजन में कंपनी ने रिकॉर्ड गाड़ियां बेची। कंपनी ने 14 से 16% मार्जिन बरकरार रखने का भरोसा दिया। इसकी वजह से इस ऑटो कंपनी के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी अन्य ऑटो स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए CROMPTON GREAVES CONSUMER ELECTRICALS और HDFC AMC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) CROMPTON GREAVES CONSUMER ELECTRICALS (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 97.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 125 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,782.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,896 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 174.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 203.4 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 9.8% से बढ़कर 10.7% रही


2) GLENMARK PHARMA (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में 180.2 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 354.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q2 में आय 3,207.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,433.7 करोड़ रुपये रही

3) DELHIVERY (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में आय 1942 करोड़ रुपये से बढ़कर 2190 करोड़ रुपये रही। Q2 में 103 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q2 में EBITDA 16 करोड़ रुपये के मुकाबले 57 करोड़ रुपये रहा

4) HINDUSTAN ZINC (GREEN)

राजस्थान में गोल्ड माइन ब्लॉक के लिए बोली जीती

5) CYIENT (GREEN)

कंपनी ने एलेग्रो माइक्रोसिस्टम्स के साथ करार बढ़ाया। मैग्नेटिक सेंसर और पावर सेमीकंडक्टर के लिए करार बढ़ाया

6) LEMON TREE HOTELS (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 26.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 35 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 229.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 284.4 करोड़ रुपये रही

7) GRASIM INDUSTRIES (Red)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 794.7 करोड़ रुपये से घटकर 721 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 6,442 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,623.3 करोड़ रुपये रही

8) HONASA CONSUMER (Red)

सालाना आधार पर Q2 में 29.4 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। Q2 में आय 496 करोड़ रुपये से घटकर 461.8 करोड़ रुपये रही

9) AVANTI FEEDS (GREEN)

सालाना आधार पर Net Profit 53.2% रुपये बढ़कर 113.7 करोड़ रुपये रहा। जबकि आय 6% बढ़कर 1,355 करोड़ रुपये रही

10) NTPC (GREEN)

इसकी सहायक कंपनी का आईपीओ आ रहा है लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है

Trade setup for today : 200-Day EMA से नीचे गिरने पर 23200 तक टूट सकता है निफ्टी, इन आंकड़ों पर रहे नजर

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) ITC (Red)

शेयर 200DEMA के नीचे फिसला इसमें दबाव की आशंका है

2) Cummins (Red)

शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर में 3290 के नीचे ब्रेकडाउन नजर आ रहा है

3) HDFC AMC (GREEN)

100DEMA शेयर का क्रिटिकल लेवल है। शेयर 4300 के ऊपर निकला तो ये 4400 तक पहुंच सकता है

4) INDIAN HOTELS (GREEN)

अच्छे नतीजों के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद है

5) IGL (Red)

402 के नीचे फ्लैग पैटर्न ब्रेकडाउन नजर आ रहा है

6) Indusind Bank (Red)

इस स्टॉक में कमजोरी नजर आ सकती है

7) Infoedge (GREEN)

स्टॉक में 7700-7650 पर क्रिटिकल सपोर्ट नजर आ रहा है। शेयर 7820 के ऊपर निकला तो इसमें और तेजी संभव है

8) LTI Mindtree (GREEN)

शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर निकला। इसमें 6020 के ऊपर नया ब्रेकआउट रेंज दिख रहा है

9) Max Finacial (GREEN)

शेयर में 100DEMA से मजबूत उलटफेर देखा गया। ये सभी औसत से ऊपर बंद हुआ

10) Nestle (Red)

शेयर में फ्लैग ब्रेकडाउन नजर आ रहा है। स्टॉक 200WEMA की ओर बढ़ रहा है जो 2100 पर नजर आ रहा है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।