Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- GMR AIRPORTS INFRA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर जुलाई में पैसेंजर ट्रैफिक 7.7% बढ़कर 1.06 करोड़ रहा। जुलाई में इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक 9.3% बढ़ा। जुलाई में घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक 7.1% बढ़ा। एयरक्राफ्ट मूवमेंट 6% बढ़कर 68,755 रहा

अपडेटेड Aug 19, 2024 पर 8:11 AM
Story continues below Advertisement
SHRIRAM FINANCE पर HSBC ने खरीदारी की राय दी। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट बढ़ाकर 3600 रुपये किया है

Top 20 Stocks Today- गाजा में सीजफायर की बातचीत के बीच कच्चे तेल में एक परसेंट से ज्यादा की गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के नीचे आया। लेकिन ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। COMEX पर भाव 2540 डॉलर के पार निकल गया। इसकी वजह से आज इन ऑयल मार्केटिंग, पेंट कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोने देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BEML और GENUS POWER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BEML (Green)

कैबिनेट से बेंगलुरु, ठाणे और पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। बेंगलुरु के फेज-3 मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। बेंगलुरु के फेज-3 प्रोजेक्ट पर 15,611 करोड़ रुपये का निवेश होगा। ठाणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर 12,200 करोड़ रुपये का निवेश होगा। पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर 2,955 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी मिली है। बागडोगरा एयरपोर्ट पर 2,962 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी मिली है


2) TITAGARH RAIL (Green)

कैबिनेट से बेंगलुरु, ठाणे और पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। बेंगलुरु के फेज-3 मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। बेंगलुरु के फेज-3 प्रोजेक्ट पर 15,611 करोड़ रुपये का निवेश होगा। ठाणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर 12,200 करोड़ रुपये का निवेश होगा। पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर 2,955 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी मिली है। बागडोगरा एयरपोर्ट पर 2,962 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी मिली है

3) DCX SYSTEMS (Green)

घरेलू और विदेशी ग्राहकों से 107 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

4) TAMILNAD MERCANTILE BANK (Green)

RBI ने साले सुकुमारन नायर को MD और CEO बनाने की मंजूरी दी है

5) HI-TECH PIPES (Green)

प्रेफरेंशियल शेयर या QIP के जरिए फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक आज होगी

6) SURAJ ESTATE DEVELOPERS (Green)

फंड जुटाने के प्रस्ताव पर कंपनी का बोर्ड आज चर्चा करेगा। कंपनी की इक्विटी, वॉरंट या बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की योजना है

7) ELECTRONICS MART INDIA (Green)

करण और पवन बजाज ने 1.50 करोड़ - 1.50 करोड़ शेयर बेचे हैं। SBI म्यूचुअल फंड ने 1.51 करोड़ शेयर खरीदे हैं। गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने 67.35 लाख शेयर खरीदे हैं। टेम्पलटन एशियन स्मॉलर कंपनीज फंड ने 32.06 लाख शेयर खरीदे हैं

8) ONGC (Green)

सरकार ने घरेलू क्रूड उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स घटाया। विंडफॉल टैक्स 54% से ज्यादा घटाकर 2100 रुपये/टन किया है। विंडफॉल टैक्स में बदलाव 17 अगस्त से लागू है

9) GMR AIRPORTS INFRA (Green)

जुलाई में पैसेंजर ट्रैफिक सालाना आधार पर 7.7% बढ़कर 1.06 करोड़ रहा। जुलाई में घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक 7.1% बढ़ा। जुलाई में इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक 9.3% बढ़ा। एयरक्राफ्ट मूवमेंट 6% बढ़कर 68,755 रहा

10) CAPLIN POINT LABORATORIES (Green)

ANVISA-ब्राजील ने गुम्मिडीपूंडी प्लांट का दौरा किया। ANVISA-ब्राजील को प्लांट में कोई आपत्ति नहीं मिली

Global Market: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत, एशिया फ्लैट, डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त, गिफ्ट निफ्टी में 80 प्वाइंट उछला

नीरज वाजपेयी की टीम

1- GENUS POWER (Green)

जीनस पावर इंफ्रा को कुल 2925.52 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी की सब्सिडियरी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स है

2-MARUTI (Red)

कैपिटल गेन टैक्स का असर दिखेगा लिहाजा शेयर में दबाव दिख सकता है

3- UNITED BREWERIES (Green)

महाराष्ट्र GST विभाग से 8.5 करोड़ का रिवाइज टैक्स नोटिस मिला है

4-OIL INDIA (Green)

सरकार ने घरेलू क्रूड उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स घटाया। विंडफॉल टैक्स 54% से ज्यादा घटाकर 2100 रुपये/टन किया है। विंडफॉल टैक्स में बदलाव 17 अगस्त से लागू है

5-FIRSTCRY (Green)

नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड और TNTBC ने हिस्सा खरीदा है। नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड ने 330 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। TNTBC ने 22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं

6- NBCC (Green)

कंपनी को इस साल 1 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक की उम्मीद है। कंपनी को इस साल मार्जिन 5.5% से 6% के बीच रहने की उम्मीद है

7-ESCORTS (Green)

एस्कॉर्ट्स की 4500 करोड़ रुपये में उत्तर प्रदेश में जमीन खरीदकर उस पर मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी डालने की योजना है

8-VOLTAS (Green)

कॉन्फ्रेंस हॉल में मजबूत कमेंट्री के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर टारगेट बढ़ाया है। जेफरीजने 1770, नोमुरा ने 1857 और यूबीएस ने 1960 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

9- SHRIRAM FINANCE

HSBC ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट बढ़ाकर 3600 रुपये किया है

10-ZOMATO (Green)

यूबीएस ने जोमैटो पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 260 रुपये बढ़ाकर 320 रुपये किया है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।