Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- GMR AIRPORTS INFRA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर जुलाई में पैसेंजर ट्रैफिक 7.7% बढ़कर 1.06 करोड़ रहा। जुलाई में इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक 9.3% बढ़ा। जुलाई में घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक 7.1% बढ़ा। एयरक्राफ्ट मूवमेंट 6% बढ़कर 68,755 रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 8:11 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
SHRIRAM FINANCE पर HSBC ने खरीदारी की राय दी। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट बढ़ाकर 3600 रुपये किया है

Top 20 Stocks Today- गाजा में सीजफायर की बातचीत के बीच कच्चे तेल में एक परसेंट से ज्यादा की गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के नीचे आया। लेकिन ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। COMEX पर भाव 2540 डॉलर के पार निकल गया। इसकी वजह से आज इन ऑयल मार्केटिंग, पेंट कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोने देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BEML और GENUS POWER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BEML (Green)

कैबिनेट से बेंगलुरु, ठाणे और पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। बेंगलुरु के फेज-3 मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। बेंगलुरु के फेज-3 प्रोजेक्ट पर 15,611 करोड़ रुपये का निवेश होगा। ठाणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर 12,200 करोड़ रुपये का निवेश होगा। पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर 2,955 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी मिली है। बागडोगरा एयरपोर्ट पर 2,962 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी मिली है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें