Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- SOUTH INDIAN BANK पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 11.9% बढ़कर 86,965 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कुल डिपॉजिट 6.3% बढ़कर 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर Q3 में CASA रेश्यो 31.80% से घटकर 31.16% रहा

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
M&M पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 15 अक्टूबर 2024 के बाद नई ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी ऑटो 20DEMA के स्तरों तक पहुंचा

Top 20 Stocks Today- टाटा मोटर्स ने ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी किये हैं। दिसंबर में टाटा मोटर्स की ऑटो सेल्स अनुमान से बेहतर रही। सालाना आधार पर कंपनी की घरेलू बिक्री एक परसेंट बढ़ी। इसकी वजह से आज कंपनी के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही ऑटो सेक्टर के दूसरे शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA MOTORS और Kalyan Jewellers सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) TATA MOTORS (GREEN)

दिसंबर में घरेलू बिक्री 76,138 से बढ़कर 76,599 यूनिट रही। दिसंबर में कुल CV बिक्री 34,180 से घटकर 33,875 यूनिट रही। दिसंबर में कुल PV बिक्री 43,675 से बढ़कर 44,289 यूनिट रही


2) COAL INDIA (GREEN)

सालाना आधार पर दिसंबर में उत्पादन 5.33% बढ़कर 97.94 MT रहा। दिसंबर में डिस्पैच 6.36% बढ़कर 92.59 MT रहा

3) NIPPON LIFE INDIA ASSET MANAGEMENT (RED)

SEBI के मुताबिक निप्पॉन लाइफ इंडिया MF के निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। निवेशकों को 1800 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। यस बैंक AT-1 बॉन्ड एक्सपोजर के कारण नुकसान हुआ

4) SOUTH INDIAN BANK (RED)

सालाना आधार पर Q3 में ग्रॉस एडवांसेज 11.9% बढ़कर 86,965 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कुल डिपॉजिट 6.3% बढ़कर 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर Q3 में CASA रेश्यो 31.80% से घटकर 31.16% रहा

5) CSB BANK (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में ग्रॉस एडवांसेज 26.5% बढ़कर 28,914 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कुल डिपॉजिट 22.2% बढ़कर 33,406 करोड़ रुपये रहा

6) SONA BLW PRECISION FORGINGS (GREEN)

आज टेस्ला के Q4 में उत्पादन, बिक्री के आंकड़े आ सकते हैं

7) GOA CARBON (GREEN)

कंपनी के बिलासपुर प्लांट में कामकाज फिर से शुरू हुआ

8) RAILTEL CORPORATION OF INDIA (GREEN)

भारत कोकिंग कोल से 78.43 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

9) DOLLAR INDUSTRIES (GREEN)

शेयर जारी कर फंड जुटाने के मुद्दे पर बोर्ड बैठक आज होगी

10) TIL LTD (GREEN)

शेयर जारी कर फंड जुटाने के मुद्दे पर बोर्ड बैठक आज होगी

Trade setup for today : 23700 से ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में जल्द ही 24000 का टारगेट मुमकिन

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. Kalyan Jewellers (GREEN)

शेयर सितंबर 2024 की रेंज को तोड़ने के करीब पहुंचा। शेयर में नया ब्रेकआउट 880 रुपये के जोन में संभव है

2. Jubilant Foods (GREEN)

शेयर कल 3 सालों की ऊंचाई पर बंद हुआ। शेयर में 700-720 रुपये के जोन में मजबूत पुट राइटिंग देखने को मिली

3. Chambal Fertilizer (GREEN)

सभी फर्टिलाइजर में एक्शन जारी है। 100DEMA से पुलबैक देखने को मिला। इसमें अगला ब्रेकआउट 508 रुपये के लेवल पर संभव है

4. M&M (GREEN)

शेयर 15 अक्टूबर 2024 के बाद नई ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी ऑटो 20DEMA के स्तरों तक पहुंचा

5. Varun Beverages (GREEN)

शेयर 6 महीनों के फॉलिंग चैनल के पार निकलने के करीब पहुंचा

6. United Spirits (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। शेयर में 1650 रुपये के लेवल पर राउंडिंग बॉटम ब्रेकआउट संभव है

7. BSE (GREEN)

एक्सचेंज और डिपॉजिटरी शेयरों में एक्शन जारी है। 20DEMA से शेयर में कल रिवर्सल दिखा है

8. Auro Pharma (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। पूरे फार्मा सेक्टर में कल एक्शन देखने को मिला। अगला सप्लाई जोन 1400 रुपये के लेवल पर हो सकता है

9. Dabur (GREEN)

कल रिवर्सल पर शेयर में 20DEMA को टेस्ट किया। शेयर 512-515 तक पहुंचा तो इसमें और तेजी संभव है

10. CESC (GREEN)

शेयर में 182-188 रुपये के जोन में कंसोलिडेशन संभव है। इसमें अगला ब्रेकआउट 188 रुपये के ऊपर संभव है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।