Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- KEI INDUSTRIES पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के रखोली और चिंचपाड़ा प्लांट में हड़ताल हो गई है। कंपनी के कामकाज पर कल से शुरू हुई हड़ताल का असर हुआ है। कंपनी द्वारा हड़ताल खत्म करने के लिए कॉन्ट्रैक्टर, वर्कर से चर्चा जारी है। हालांकि दूसरे प्लांट में हड़ताल को कोई असर नहीं है
MAS FINANCIAL पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा 400 करोड़ का QIP लॉन्च किया गया है। इसका भाव 286.25 रुपये/शेयर तय किया गया है
Top 20 Stocks Today-कैबिनेट ने 1GW के ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। गुजरात, तमिलनाडू में 7453 करोड़ की लागत से ये प्रोजेक्ट बनेगा। इसकी वजह से सुजलॉन एनर्जी और आइनॉक्स विंड जैसे शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SAPPHIRE FOODS INDIA और SUN PHARMA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) SAPPHIRE FOODS INDIA (GREEN)
बोर्ड से 1 शेयर को 5 शेयर में बांटने को मंजूरी मिली
2) JAGRAN PRAKASHAN (GREEN)
कंपनी के खिलाफ 203 करोड़ रुपये का GST नोटिस का मामला रद्द हुआ
3) AWFIS SPACE SOLUTIONS (GREEN)
Q4 में आय 46% और EBITDA 43% बढ़ा। Q4 में कंपनी का मार्जिन भी 31.5% पर रहा
4) WINDSOR MACHINES (GREEN)
प्लूटस इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग के साथ कंपनी ने करार किया
5) RADICO KHAITAN (GREEN)
ABD ब्रांड्स की IPO लाने की योजना है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
6) GLOBUS SPIRITS (GREEN)
ABD ब्रांड्स की IPO लाने की योजना है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
7) RATNAVEER PRECISION ENGINEERING (GREEN)
आनंद राठी की खरीदारी की सलाह है। इसे शेयर का लक्ष्य 141 रुपये/शेयर तय किया है
8) BRIGADE ENTERPRISES (GREEN)
कंपनी कोच्ची इंफोटेक पार्क के WTC में तीसरा टावर बनाएगी। तीसरा टावर बनाने के लिए 150 करोड़ रुपये का करार किया
9) EIMCO ELECON (GREEN)
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी से कंपनी को ऑर्डर मिला। कोल माइनिंग इक्विपमेंट की सप्लाई का ऑर्डर मिला
10) WANBURY (GREEN)
कंपनी के पातालगंगा प्लांट को USFDA ने फॉर्म 483 जारी किया। प्लांट में USFDA को कोई आपत्ति नहीं मिली
कंपनी के दादरा प्लांट को USFDA से वॉर्निंग लेटर मिला
2) KEI INDUSTRIES (RED)
कंपनी के रखोली और चिंचपाड़ा प्लांट में हड़ताल हो गई है। कल से शुरू हुई हड़ताल का कामकाज पर असर हुआ है। हड़ताल खत्म करने के लिए कॉन्ट्रैक्टर, वर्कर से चर्चा जारी है। दूसरे प्लांट में हड़ताल को कोई असर नहीं है
3) CHEMPLAST SANMAR (GREEN)
फंड जुटाने पर कंपनी का बोर्ड 24 जून को बैठक करेगा
4) SUZLON ENERGY (GREEN)
कैबिनेट ने 1GW के ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। गुजरात, तमिलनाडू में 7453 करोड़ की लागत से ये प्रोजेक्ट बनेगा
5) INOX WIND (GREEN)
कैबिनेट ने 1GW के ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। गुजरात, तमिलनाडू में 7453 करोड़ की लागत से ये प्रोजेक्ट बनेगा
6) SOM DISTILLERIES BREWERIES (GREEN)
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि अभी तक किसी भी विभाग की तरफ से कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है
7) MAS FINANCIAL (GREEN)
400 करोड़ का QIP लॉन्च किया गया है। इसका भाव 286.25 रुपये/शेयर तय किया गया है
8) PNB Housing (RED)
कंपनी में आज 830 करोड़ की ब्लॉक डील संभव है। एशिया अपॉर्चुनिटीज फंड हिस्सा बेच सकता है। जनरल एटलांटिक भी हिस्सेदारी बेच सकता है। ब्लॉक डील के जरिए 4.2% तक हिस्सा बिक्री संभव है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 773 रुपये/शेयर संभव है। मौजूदा भाव से 8% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस तय किया गया है। डील के बाद 60 दिन का लॉक-इन होगा
9) SANSERA TECH (GREEN)
कंपनी में ब्लॉक डील हुी है। इसमें AXIS MF, DSP MF, KOTAK MF, SBI MF ने 1200 रुपये प्रति शेयर के भाव से इक्विटी खरीदी है
गोल्डमैन सैक्स ने यूनो मिंडा पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,350 रुपये प्रति शेयर तय किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)