Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- Power Grid पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनके मुताबिक Q4 में पावर ग्रिड का मुनाफा 5% बढ़ा, आय फ्लैट रही। EBITDA ग्रोथ 1% रही, मार्जिन भी 1% से ज्यादा बढ़े। वहीं Infosys पर इन्होंने ग्रीन सिग्नल दिया है। इस स्टॉक पर उनका कहना है कि नैस्डैक में निचले स्तर से 300 अंकों की रिकवरी देखने को मिली
Colgate पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि CY2025 में तीसरी बार 200DEMA के पार निकला। इस स्टॉक में 2740 के बाद फ्रेश ब्रेकआउट दिखाई दिया
Top 20 Stocks Today-चौथी तिमाही में पेट्रोनेट LNG का मुनाफा 23% बढ़ा। इसके रेवेन्यू फ्लैट रहे। लेकिन मार्जिन में अच्छी बढ़त दिखी। वहीं गुजरात गैस का प्रॉफिट 30% बढ़ा। रेवेन्यू पर हल्का दबाव देखने को मिला। लेकिन मार्जिन में करीब 2 परसेंट की ग्रोथ नजर आई। इसकी वजह से आज इन दोनों कंपनियों और ऑयल एंड गैस सेक्टर के अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Power Grid और Colgate सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) BEL (GREEN)
Q4 में आय 7% और मुनाफा 18% बढ़ा। EBITDA ग्रोथ 23% रही, मार्जिन 4% बढ़े
2) POWER GRID (RED)
Q4 में पावर ग्रिड का मुनाफा 5% बढ़ा, आय फ्लैट रही। EBITDA ग्रोथ 1% रही, मार्जिन भी 1% से ज्यादा बढ़े
3) INFOSYS (GREEN)
नैस्डैक में निचले स्तर से 300 अंकों की रिकवरी देखने को मिली
4) TCS (GREEN)
ग्लोबल सेंटिमेंट मजबूत नजर आये लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
5) VEDANTA (GREEN)
चाइना में लेंडिंग रेट कम हुए इससे इस स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है
6) NALCO (GREEN)
चाइना में लेंडिंग रेट कम हुए इससे इस स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है
7) NLC INDIA (GREEN)
Q4 में मुनाफा करीब 4 गुना बढ़ा और इसकी आय ग्रोथ 8.3% रही। EBITDA ग्रोथ 43% रही जबकि मार्जिन 5.5% सुधर गये
8) KARUR VYSYA BANK (GREEN)
Q4 में ब्याज आय 9% और मुनाफा करीब 13% बढ़ा। एसेट क्वालिटी में भी सुधार रहा
9) HDFC BANK (GREEN)
ग्लोबल सेंटिमेंट मजबूत नजर आ रहे हैं लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
10) ICICI BANK (GREEN)
ग्लोबल सेंटिमेंट मजबूत नजर आ रहे हैं लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
रियल्टी, होम इंप्रूवमेंट शेयरों में तेजी देखने को मिली। ये स्टॉक 200DEMA के ऊपर बंद हुआ
2. TATA CHEMEICAL (GREEN)
केमिकल शेयरों में तेजी रही। ये स्टॉक लगातार दूसरी बार 50DEMA के ऊपर बंद हुआ
3. BAJAJ FINANCE (GREEN)
शेयर में मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है
4. ASTRAL (GREEN)
फरवरी के बाद की ऊंचाई पर शेयर नजर आया। इसने 100DEMA छुआ और इसमें नए लॉन्ग बने
5. COLGATE (GREEN)
CY2025 में तीसरी बार 200DEMA के पार निकला। इस स्टॉक में 2740 के बाद फ्रेश ब्रेकआउट दिखाई दिया
6. HDFC LIFE (GREEN)
शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच इसमें नए लॉन्ग बने हैं
7. INDIAN BANK (GREEN)
PSU बैंकों में ये शेयर सबसे मजबूत है। शेयर के 613-616 के ऊपर जाने पर तेजी बढ़ेगी
8. ITC (GREEN)
ये सभी एवरेजेज के ऊपर कंसोलिडेट हो रहा है। इसमें 438-439 का लेवल नया थ्रेशहोल्ड होगा
9. NCC (GREEN)
19 दिसंबर के बाद 100DEMA के ऊपर बंद हुआ। इंफ्रा शेयरों में नए लॉन्ग बने हैं
10. UNION BANK OF INDIA (GREEN)
जुलाई 2024 के बाद की ऊंचाई पर बंद हुआ। इसमें नए लॉन्ग बने हैं
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)