Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Interglobe Aviation पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q4 में आय 24% और मुनाफा 62% बढ़ा। EBITDA 57.5% बढ़कर 6,948 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 24.8% से बढ़कर 31.4% रही। इसकी वजह से आज इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
HDFC Life पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि शेयर ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। इश्योरेंस शेयरों में तेजी जारी है
Top 20 Stocks Today-आज निफ्टी की तीन कंपनियों, ITC, ग्रासिम और सनफार्मा के नतीजे आएंगे। ITC के मुनाफे और मार्जिन पर हल्का दबाव संभव है। इसके साथ ही सिगरेट वॉल्यूम 4 से 5% रह सकता है। वहीं कॉनकोर, रैमको सीमेंट समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजे का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन तीनों कंपनियों और वायदा की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC Life और Interglobe Aviation सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1. INTERGLOBE AVIATION (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में आय 24% और मुनाफा 62% बढ़ा। EBITDA 57.5% बढ़कर 6,948 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 24.8% से बढ़कर 31.4% रही।
2. INDUSIND BANK (RED)
सालाना आधार पर Q4 में बैंक की आय 43% घटी। 19 साल में पहली बार बैंक घाटे में आया। Q4 में बैंक को 2,329 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। Q4 में एसेट क्वालिटी भी कमजोर रही
3. NALCO (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में आय 47% बढ़ी और मुनाफा दोगुना हुआ। EBITDA भी बढ़कर 2,753 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन 31% से बढ़कर 52.3% रही
4. IRCON INTERNATIONAL (RED)
सालाना आधार पर Q4 में आय 10% और मुनाफा 15% घटा। EBITDA में भी 20% की गिरावट देखने को मिली जबकि मार्जिन 1% घटी
5. TEAMLEASE SERVICES (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में आय करीब 18% और मुनाफा 27% बढ़ा। EBITDA में भी 29% की ग्रोथ रही, मार्जिन में हल्की बढ़त दिखी
6. OIL INDIA (RED)
तिमाही आधार पर Q4 में आय 5% और मुनाफा 30% बढ़ा। EBITDA में 7% घटकर 1,984 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन भी 40.7% से घटकर 36% रही
7. GRSE (RED)
बांग्लादेश सरकार ने 21 मिलियन डॉलर का ऑर्डर रद्द किया
8. GULF OIL LUBRICANTS (RED)
सालाना आधार पर Q4 में आय 9.6% और मुनाफा 6.7% बढ़ा। EBITDA ग्रोथ 9.7% रही, मार्जिन फ्लैट रहे
9. NBCC (RED)
PFC से कंपनी को करीब 162 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
कैपिटल गुड्स शेयरों में मोमेंटम जारी, ABB 100DEMA के पार निकला
2. ANGEL ONE (GREEN)
कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी जारी है इसमें 2800 रुपये के स्तर पर पुट राइटिंग देखने को मिली
3. CHOLA FINANCE (GREEN)
ये NBFCs स्पेस में सबसे मजबूत शेयर है। फिलहाल ये शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है
4. HDFC LIFE (GREEN)
शेयर ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। इश्योरेंस शेयरों में तेजी जारी है
5. KOTAK BANK (RED)
शेयर 50DEMA के नीचे पहुंचा, अहम स्तर टूटने से शेयर में शॉर्ट संभव है
6. PETRONET (GREEN)
शेयर 24 जनवरी के बाद की ऊंचाई पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में ब्रेकआउट संभव है
7. VARUN BEVERAGES (RED)
शेयर ने 485/80 का अहम स्तर तोड़ा जिससे शेयर में गिरावट की आशंका है
8. ALKEM (GREEN)
शेयर 15 जनवरी के बाद की ऊंचाई पर बंद हुआ, शेयर में फ्रेश लॉन्ग बने हैं
9. HDFC AMC (GREEN)
शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में मोमेंटम देखने को मिला
10. JSW STEEL (RED)
मेटल शेयरों का सेटअप कमजोर रहा। शेयर शॉर्ट टर्म औसत के नीचे पहुंचा
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)