Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Coal India पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने EDF India के साथ नॉन-बाइडिंग करार किया है। PSP प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए कंपनी JV बनाएगी। JV रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स भी शुरू किया जायेगा। घरेलू, पड़ोसी देशों में प्रोजेक्ट के लिए JV बोली लगाएगी

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
Syngen International पर दूसरे एक्सपर्ट ने red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि USFDA को बेंगलुरु में 5 आपत्तियां मिलीं, उन्होंने कंपनी को फॉर्म 483 जारी किया

Top 20 Stocks Today- FTSE इंडिया में 14 नए शेयरों को जगह मिलेगी। इसमें BSE, CDSL, इंडसइंड बैंक, NALCO और दूसरी कंपनियां शामिल हैं। इंडेक्स की छमाही समीक्षा में फैसला लिया गया। नए बदलाव 21 मार्च से लागू होंगे। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Coal India और Syngen International सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) MARUTI SUZUKI (GREEN)

टैक्स मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। 2009-10 के टैक्स मामले में 2016 के नोटिस को रद्द किया


2) TATA MOTORS (GREEN)

भारत-UK के बीच FTA पर चर्चा आज फिर से शुरू होगी

3) M&M (GREEN)

एमएंडएम के शेयर में आज तेजी दिख सकती है

4) UNITED SPIRITS (GREEN)

भारत-UK के बीच FTA पर चर्चा आज फिर से शुरू होगी

5) COAL INDIA (GREEN)

कंपनी ने EDF India के साथ नॉन-बाइडिंग करार किया है। PSP प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए कंपनी JV बनाएगी। JV रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स भी शुरू किया जायेगा। घरेलू, पड़ोसी देशों में प्रोजेक्ट के लिए JV बोली लगाएगी

6) LUPIN (GREEN)

न्यू जर्सी के प्लांट को USFDA से EIR मिला। 27 से 31 जनवरी 2025 के बीच प्लांट की जांच हुई थी

7) PFIZER (GREEN)

चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ने नया कोरोना वायरस खोजा। वुहान इंस्टीट्यूट के मुताबिक वायरस मनुष्यों में नहीं, लैब में मिला है

8) DR LAL PATHLABS (GREEN)

चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ने नया कोरोना वायरस खोजा। वुहान इंस्टीट्यूट के मुताबिक वायरस मनुष्यों में नहीं, लैब में मिला है

9) BALRAMPUR CHINI (GREEN)

देश के पहले Polylactic Acid प्लांट की आधारशिला रखी। कंपनी ने 2,850 करोड़ के निवेश से UP के कुम्भी में प्लांट लगाया। साल 2026 के अंत तक प्लांट से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है

10) RAILTEL (GREEN)

ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 288 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। 71 रेलवे स्टेशन पर कवच सिस्टम लगाने का ऑर्डर मिला

Market This Week: इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड; GDP डेटा, ऑटो सेल्स, ट्रंप टैरिफ समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) SWIGGY (RED)

Scootsy लॉजिस्टिक्स में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी। सब्सिडियरी में एक या अधिक चरणों में निवेश करेगी

2) SYNGENE INTERNATIONAL (RED)

USFDA को बेंगलुरु में 5 आपत्तियां मिलीं, उन्होंने कंपनी को फॉर्म 483 जारी किया

3) BPCL (RED)

कंपनी निफ्टी 50 से बाहर हुई। 28 मार्च से ये बदलाव लागू होंगे

4) BRITANNIA INDUSTRIES (RED)

कंपनी निफ्टी 50 से बाहर हुई। 28 मार्च से ये बदलाव लागू होंगे

5) JIO FINANCIAL SERVICES (GREEN)

कंपनी निफ्टी 50 में शामिल हुई। 28 मार्च से बदलाव लागू होंगे

6) ZOMATO (RED)

कंपनी निफ्टी 50 में शामिल हुई। 28 मार्च से बदलाव लागू होंगे

7) SRF (GREEN)

दाहेज प्लांट में फ्लोरोकार्बन रेफ्रिजरेंट गैस का उत्पादन शुरू हुआ। कंपनी ने 361 करोड़ के निवेश के साथ प्रोजेक्ट की शुरुआत की

8) AMI ORGANICS (GREEN)

कंपनी ने 1:2 रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया

9) VESUVIUS INDIA (GREEN)

स्टॉक स्प्लिट पर बोर्ड 26 फरवरी की बैठक में फैसला लेगा

10) HCG (RED)

कंपनी में डील हुई है जो मार्केट प्राइस से डिस्काउंट पर हुई है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।