Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Suryoday Small Finance Bank पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 70 करोड़ रुपये से घटकर 35 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 363 करोड़ रुपये से घटकर 356 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q1 में नेट NPA 4.58% से बढ़कर 5.64% रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 7.16% से बढ़कर 8.46% रहा

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
Bajaj Consumer पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि बोर्ड ने 290 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक को मंजूरी दी। कंपनी के प्रोमोटर इस बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे

Stocks to Watch Today - निफ्टी की तीन कंपनियों, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और सिप्ला के नतीजे आज आयेंगे। श्रीराम फाइनेंस की ब्याज से कमाई में 11% तो मुनाफे में 4% की बढ़त संभव है। इसके साथ ही टाटा केमिकल, लॉरस लैब समेत वायदा की 8 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Suryoday Small Finance Bank और Bajaj Consumer सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) SUN PHARMACEUTICAL (RED)

कंपनी, टैरो फार्मा ने $20 करोड़ का सेटेलमेंट किया। US जेनेरिक ड्रग प्राइजिंग एंटीट्रस्ट केस में सेटेलमेंट किया। End Purchaser Plaintiffs के साथ सेटेलमेंट किया


2) WIPRO (GREEN)

नेशनल ग्रिड SA से कंपनी को ऑर्डर मिला। नेशनल ग्रिड SA एक सऊदी इलेक्ट्रिक कंपनी है। कंपनी स्मार्ट मीटर डेटा मैनेजमेंट का काम करेगी

3) BHARAT ELECTRONICS (GREEN)

कंपनी को 30 जून तक 563 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले

4) ENVIRO INFRA ENGINEERS (GREEN)

बैंगलोर वॉटर सप्लाई एंड सीवेज बोर्ड (BWSSB) से कंपनी को 221.26 करोड़ का ऑर्डर मिला।

5) SURYODAY SMALL FINANCE BANK (RED)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 70 करोड़ रुपये से घटकर 35 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 363 करोड़ रुपये से घटकर 356 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q1 में नेट NPA 4.58% से बढ़कर 5.64% रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 7.16% से बढ़कर 8.46% रहा

6) TANLA PLATFORMS (RED)

Q1 में आय 1002 करोड़ रुपये से बढ़कर 1041 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 141 करोड़ रुपये से घटकर 118 करोड़ रुपये रहा

7) KAJARIA CERAMICS (GREEN)

लॉन्ग टर्म इंडिया फंड ने 12.5 लाख शेयर खरीदे हैं

8) CIGNITI TECHNOLOGIES (GREEN)

मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर ने 1.65 लाख शेयर खरीदे हैं

9) BAJAJ FINANCE (RED)

कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे

10) SRF (RED)

सिटी ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है

22% सस्ते में मिलेगा शेयर, NSDL IPO के लिए यह प्राइस बैंड हुआ है फिक्स

आशीष चतुर्वेदी की टीम

1) Cyient (RED)

तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 170 करोड़ रुपये से घटकर 154 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,950 करोड़ रुपये से घटकर 1,782 करोड़ रुपये रही।

2) UTI AMC (GREEN)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 254 करोड़ रुपये से घटकर 237 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 534 करोड़ रुपये से बढ़कर 549 करोड़ रुपये रही

3) Aether industries (GREEN)

Q1 में आय 180 करोड़ रुपये से बढ़कर 256 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 47 करोड़ रुपये रहा।

4) Bajaj Consumer (GREEN)

बोर्ड ने 290 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक को मंजूरी दी। कंपनी के प्रोमोटर इस बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे

5) RECL (GREEN)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 3,460 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,465 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 4,349 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,666 करोड़ रुपये रही

6) Sambhv Steel (GREEN)

Q1 में आय 331 करोड़ रुपये से बढ़कर 559 करोड़ रुपये रही। Q1 में स्टैंडअलोन EBITDA 46 करोड़ रुपये से बढ़कर 73 करोड़ रुपये रहा

7) Suzlon (RED)

शेयर अगस्त की F&O सीरीज में शामिल होगा

8) Frist Source (RED)

Q1 के नतीजों से पहले शेयर में गिरावट की आशंका है। 30 जुलाई को कंपनी के पहली तिमाही नतीजे आएंगे

9) Trent (RED)

चार्ट में ब्रेकडाउन नजर आया। कल ये स्टॉक 4% नीचे बंद हुआ

10) BSOFT (RED)

आईटी स्टॉक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।