Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today: कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। ब्रेंट करीब 2 परसेंट उछलकर 69 डॉलर के करीब पहुंचा। उधर फेड से रेट कट की उम्मीद से सोने में भी मजबूती देखने को मिला। COMEX GOLD 3400 डॉलर के ऊपर बरकरार है।
Top 20 Stocks Today: कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। ब्रेंट करीब 2 परसेंट उछलकर 69 डॉलर के करीब पहुंचा।
Top 20 Stocks Today: कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। ब्रेंट करीब 2 परसेंट उछलकर 69 डॉलर के करीब पहुंचा। उधर फेड से रेट कट की उम्मीद से सोने में भी मजबूती देखने को मिला। COMEX GOLD 3400 डॉलर के ऊपर बरकरार है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Titan और HIND ZINC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी की टीम
BPCL - Green
जेफरीज की खरीदारी की सलाहदी है और लक्ष्य बढ़ाकर `410 रुपये प्रति शेयर दिया है।
Titan - Green
बर्नस्टीन की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 4200 रुपये प्रति शेयर दिया है।
ADANI POWER - Green
वीकली चार्ट पर स्टॉक ने ट्राइगल पैटर्न बनाया है।
RALLIS INDIA - Green
रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब शेयर का भाव बरकरार है और आगे तेजी संभव है।
HIND ZINC - Green
स्टॉक मौजूदा स्तरों पर आधार बनाने की कोशिश कर रहा है।
HPCL - Red
जेफरीज की बिकवाली की सलाह दी है और लक्ष्य घटाकर 340रुपये प्रति शेयर दिया है।
BAJA AUTO - Green
वीकली चार्ट पर रिवर्सल पैटर्न दिया है और स्टॉक अपने हाई से 32 फीसदी नीचेहै।
Nykaa - Green
4 हफ्तों से हायर हाईस बना रहा है और वीकली चार्ट पर मजबूत रिवर्सल पैटर्न दे रहा है।
IOB- Green
सरकार की बैंक में हिस्सा बिक्री की योजना है। हिस्सा बिक्री के लिए Goldman Sachs को सलाहकार बनाया।
Punjab & Sind bank - Green
सरकार की बैंक में हिस्सा बिक्री की योजना है। हिस्सा बिक्री के लिए Goldman Sachs को सलाहकार बनाया।
आशीष वर्मा की राय
HDFC BANK -Green
बोनस जारी करने की एक्स-डेट आज है और रिकॉर्ड डेट कल रहा।
TATA MOTORS -Green
NCLT ने स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी मिली। TML CV, Tata Motor PV के साथ स्कीम को मंजूरी मिली। इस स्कीम से ऑपरेशंस को आसान बनाने में मदद मिलेगी।
ONGC -Green
राजस्थान (RKOEA) के छीनेवाला टिब्बा फील्ड से गैस की बिक्री शुरू हुई।
INDUSIND BANK -Green
राजीव आनंद ने कंपनी के MD & CEO का पदभार संभाला। 3 सालों तक कंपनी के MD & CEO राजीव आनंद बने रहेंगे।
SHREE DIGVIJAY CEMENT COMPANY -RED
कंपनी ने प्लांट, पोर्ट एसेट की बिक्री की खबरों का खंडन किया। खरीद के लिए अडानी ग्रुप की दिलचस्पी की खबरों का खंडन किया। कंपनी का कहना है कि मीडिया में आ रही खबरों में सच्चाई नहीं।
SAI LIFE -RED
Sai Life में करीब `2,500 Cr की ब्लॉक डील संभव है। TPG Asia 14.72% तक हिस्सा बेच सकता है । 3.07 Cr शेयरों के लिए ब्लॉक डील संभव है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 860/Sh संभव है। मौजूदा भाव से 5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है।
PROTEAN EGOV -Green
कंपनी को UIDAI से 1160 करोड़ का ऑर्डर मिला।
SONA BLW PRECISION FORGINGS-Green
मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री से 3 नए PLI सर्टिफिकेट मिले। ट्रैक्शन मोटर्स के लिए 3 नए PLI सर्टिफिकेट मिले। 2 सर्टिफिकेट EV 3-व्हीलर्स और 1 सर्टिफिकेट 2-व्हीलर्स के लिए मिला।
UCO BANK -Green
सरकार की बैंक में हिस्सा बिक्री की योजना है। हिस्सा बिक्री के लिए Goldman Sachs को सलाहकार बनाया।
CENTRAL BANK OF INDIA -Green
सरकार की बैंक में हिस्सा बिक्री की योजना है। हिस्सा बिक्री के लिए Goldman Sachs को सलाहकार बनाया।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।