Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- Schaeffler India पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 210 करोड़ रुपये से बढ़कर 237 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 1,875 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA मार्जिन बिना बदलाव के 17.3% रही
Axis Bank पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कल शेयर ने एक महीने के हाई को टेस्ट किया। कल शेयर 20DEMA के ऊपर बंद हुआ
Top 20 Stocks Today- RBI ने NBFCs को बड़ी राहत दी है। एक अप्रैल से बैंकों की ओर से NBFCs को दिए जाने वाले लोन पर रिस्क वेटेज 125% से घटाकर वापस 100% किया है। इसके साथ ही कंज्यूमर क्रेडिट पर भी रिस्क वेटेज घटा दिया है। नवंबर 2023 में RBI ने रिस्क वेटेज बढ़ाया था। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Schaeffler India और Axis Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) GE POWER INDIA (GREEN)
कंपनी को GREENKO KA01 IREP से 274 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला। Saundatti हाइड्रो प्रोजेक्ट से GE पावर का पहले से करार है। 320 MW के पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट को इक्विपमेंट सप्लाई करेगी
2) KERNEX MICROSYSTEMS (GREEN)
साउथ ईस्टर्न रेलवे से KERNEX-MRT कंसोर्शियम को ऑर्डर मिला। KERNEX-MRT कंसोर्शियम को 325 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
3) TRANSRAIL LIGHTING (GREEN)
कंपनी को 2752 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
4) KSB LTD (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 55 करोड़ रुपये से बढ़कर 73 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 603 करोड़ रुपये से बढ़कर 726 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 67.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 85 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 11.2% से बढ़कर 11.7% रही। कंपनी ने 4 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
5) SCHAEFFLER INDIA (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 210 करोड़ रुपये से बढ़कर 237 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 1,875 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 324 करोड़ रुपये से बढ़कर 370 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन बिना बदलाव के 17.3% रही
6) SANOFI INDIA (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में आय 469 करोड़ रुपये से बढ़कर 515 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 138 करोड़ रुपये से गिरकर 91 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 100 करोड़ रुपये से बढ़कर 118 करोड़ रुपये रहा
7) COAL INDIA (GREEN)
नॉर्दर्न कोलफील्ड ने कोल की कीमतें 300 रुपये/टन बढ़ाई हैं। कोल दामों में बढ़ोतरी 1 मई 2025 से लागू होगी। नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड कंपनी की सब्सिडियरी है। दाम बढ़ने से आय 3877 करोड़ रुपये बढ़ने की उम्मीद है
8) LIC (RED)
FY21 के लिए 480 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला
9) GRANULES INDIA (RED)
तेलंगाना के गागिलापुर यूनिट को USFDA से वॉर्निंग लेटर मिला। अगस्त 2024 में गागिलापुर यूनिट की जांच हुई थी
10) SONA BLW PRECISION (RED)
अमेरिका ने कहा कनाडा, मैक्सिको पर 25% का टैरिफ लगेगा। चीन पर भी 10% का अतिरिक्त टैरिफ लगेगा। 4 मार्च से तीनों देशों पर टैरिफ लागू होगा
ये स्टॉक 6150 के नीचे फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका है
2. AXIS BANK (GREEN)
कल शेयर ने एक महीने के हाई को टेस्ट किया। कल शेयर 20DEMA के ऊपर बंद हुआ
3. BAJAJ AUTO (RED)
कल शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तरों पर बंद हुआ
4. BAJAJ FINANCE (GREEN)
कल शेयर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रह सकती है
5. BHARTI AIRTEL (GREEN)
शेयर 1650 रुपये के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
6. CHAMBAL FERT (GREEN)
शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है
7. CHOLA INVEST (GREEN)
शेयर ने 1410 पर नया बेस बनाया इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है
8. SBI CARDS (GREEN)
शेयर में कल 20DEMA से रिवर्सल देखने को मिला
9. SRF (GREEN)
इसमें आज तेजी देखने को मिल सकती है
10. VOLTAS (GREEN)
इसमें मजबूत रिवर्सल देखने को मिला लिहाजा आज इसमें तेजी रह सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)