Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- SP APPARELS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Atraco ग्रुप को गोकलदास एक्सपोर्ट्स खरीदेगी। Atraco ये UAE की अपैरल कंपनी है। $5.5 करोड़ में Atraco ग्रुप डील होने की उम्मीद है। कर्ज और Internal Accruals के जरिए डील पूरी होने की उम्मीद है

अपडेटेड Aug 29, 2023 पर 9:03 AM
Story continues below Advertisement
HCL TECHNOLOGIES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। क्लाउड सॉफ्टवेयर ग्रुप के साथ कंपनी ने एक्सक्लूसिव प्रिफर्ड प्रोफेशनल सर्विसेज एग्रीमेंट किया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- डिमांड में सुस्ती की चिंताओं के बीच कच्चे तेल में नरमी का रुख देखने को मिला। कच्चे तेल के भाव करीब एक परसेंट फिसलकर 84 डॉलर के नीचे आए। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। वहीं हल्की बढ़त के साथ सोना 1950 डॉलर के करीब पहुंचा। लिहाजा गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HCL TECHNOLOGIES और SP APPARELS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) HCL TECHNOLOGIES (Green)

    कंपनी ने क्लाउड सॉफ्टवेयर ग्रुप के साथ करार किया। एक्सक्लूसिव प्रिफर्ड प्रोफेशनल सर्विसेज एग्रीमेंट किया


    2) LTI MINDTREE (Green)

    कंपनी ने SaaS कंपनी ‘CAST AI’ के साथ करार किया

    3) BOMBAY BURMAH (Green)

    सूत्रों के मुताबिक गो फर्स्ट ने सभी कर्मचारियों को जून की सैलरी दी

    4) STRIDES PHARMA SCIENCES (Green)

    मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने 2.30 लाख शेयर खरीदे

    5) ORIENT GREEN POWER COMPANY (Green)

    नोमुरा रिसर्च इंस्टीट्यूट कंसल्टिंग एंड सॉल्यूशन को कंसल्टेंट बनाया। क्षमता विस्तार की संभावनएं तलाशने के लिए कंसल्टेंट बनाया

    6) CAPTAIN PIPE (Green)

    अगस्त 2023 में अब तक का सबसे बड़ा $3.60 लाख का ऑर्डर मिला

    7) STAR HEALTH (Green)

    फिडेलिटी इंवेस्टमेंट ट्रस्ट ने 1.23 करोड़ शेयर खरीदे। FIAM इमर्जिंग मार्केट ऑपर्च्युनिटी ने 32.45 लाख शेयर खरीदे। ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 39 लाख शेयर खरीदे

    8) ZOMATO (Green)

    कंपनी के शेयर में कल कई बड़े सौदे हुए। सोसाइटी जेनराले, BNP पारिबा ने शेयर खरीदे। सिटीग्रुप, Goldman Sachs ने शेयर खरीदे। इ,ते साथ ही मॉर्गन स्टेनली, कोटक फंड्स, एक्सिस MF ने शेयर खरीदे

    9) NBCC (Green)

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से कंपनी को 66.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    10) SJVN (Green)

    ग्रीन एनर्जी सब्सिडियरी को असम पावर से LoA मिला। असम में 3 सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला

    Adani group की बढ़ सकती है मुश्किलें, SEBI की जांच में डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन का आया मामला: रिपोर्ट

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- GOKALDAS (Green)

    UAE की अपैरल कंपनी Atraco ग्रुप को खरीदेगी। $5.5 करोड़ में Atraco ग्रुप डील होने की उम्मीद है। कर्ज और Internal Accruals के जरिए डील की उम्मीद है

    2-SP APPARELS (Green)

    गोकलदास एक्सपोर्ट्स Atraco ग्रुप को खरीदेगी। UAE की अपैरल कंपनी Atraco है। $5.5 करोड़ में Atraco ग्रुप डील होने की उम्मीद है। कर्ज और Internal Accruals के जरिए डील की उम्मीद है

    3-HIMATSINGKA (Green)

    गोकलदास एक्सपोर्ट्स Atraco ग्रुप को खरीदेगी। UAE की अपैरल कंपनी Atraco है। $5.5 करोड़ में Atraco ग्रुप डील होने की उम्मीद है। कर्ज और Internal Accruals के जरिए डील की उम्मीद है

    4-GARDEN REACH (Green)

    कंपनी को आने वाले सालों में तेज ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि उसकी ऑर्डर बुक अच्छी बनी हुई है

    5- NRB BEARINGS (Green)

    कंपनी FY24 के Q2 में ठाणे की जमीन बेचेगी। जमीन की बिक्री के लिए बातचीत जारी है

    6-PVR (Green)

    UBS की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 2,150 रुपये/शेयर दिया है

    7- TITAN (Green)

    ओणम के कारण कंपनी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है

    8-THANGAMAYIL (Green)

    ओणम के कारण कंपनी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है

    9-UPL (Green)

    HSBC की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 775 रुपये/शेयर तय किया है

    10-MANAPPURAM (Green)

    मॉर्गन स्टेनली की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 183 रुपये/शेयर तय किया है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Aug 29, 2023 8:43 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।