Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Aptus Value Housing Finance कंपनी पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी में Westridge ब्लॉक डील के जरिए 9.8% हिस्सा बेच सकता है। उनके मुताबिक डील के लिए फ्लोर प्राइस 305 रुपये/शेयर हो सकता है। इसके साथ ही इस डील का साइज 1495 करोड़ रुपये तक होने की संभावना भी है

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
Bandhan Bank पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनके मुताबिक शेयर का भाव 200DEMA के ऊपर बंद हुआ। लिहाजा आज शेयर के भाव में तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- OPEC+ देशों के उत्पादन बढ़ोतरी जारी रखने के ऐलान के बाद कच्चे तेल में तेजी नजर आ रही है। ब्रेंट का भाव 65 डॉलर के पार निकला। इसके साथ ही WTI क्रूड में भी 63 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। US में उत्पादन घटने और ग्लोबल टेंशन से क्रूड में तेजी आई है। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और स्टील सेक्टर स्टील सेक्टर की कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Aptus Value Housing Finance और Bandhan Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) APTUS VALUE HOUSING FINANCE (RED)

Westridge ब्लॉक डील के जरिए 9.8% हिस्सा बेच सकता है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 305 रुपये/शेयर हो सकता है। इसके साथ ही इस डील का साइज 1495 करोड़ रुपये संभव है


2) ZINKA LOGISTICS (RED)

Quickroutes ब्लॉक डील के जरिए 9% हिस्सेदारी बेच सकता है। इसका फ्लोर प्राइस 405 रुपये/शेयर संभव है। कंपनी की 647 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है

3) AHLUWALIA CONTRACTS (GREEN)

कंपनी का अनएग्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक 15700 करोड़ रुपये का है। FY25 में आय 6% बढ़ी, EBITDA मार्जिन 8.3% पर रहा

4) DEEPAK BUILDERS & ENGINEERS INDIA (GREEN)

कंपनी की 1400 करोड़ से ज्यादा की आउटस्टैंडिंग ऑर्डर बुक है। FY25 में आय 14% बढ़ी। EBITDA मार्जिन 20% रहा

5) NIVA BUPA HEALTH INSURANCE COMPANY (GREEN)

DSP म्यूचुअल फंड ने 4.96 करोड़ शेयर खरीदे हैं। SBI म्यूचुअल फंड ने 1.51 करोड़ शेयर खरीदे हैं

6) FINOLEX CABLES (GREEN)

जेफरीज की खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 1235 रुपये/शेयर तय किया है

7) TATA MOTORS (GREEN)

कंपनी ने SVU हैरियर का EV वर्जन बाजार में लॉन्च किया। कंपनी की हैरियर EV M&M की BE6 को टक्कर देगी

8) HCL TECHNOLOGIES (GREEN)

कंपनी ने UiPath के साथ करार किया। एजेन्टिक ऑटेमेशन में तेजी के लिए करार किया

9) BIOCON (GREEN)

भारत में डायबिटीज की दवा Liraglutide को USFDA से मंजूरी मिली

10) TORRENT POWER (GREEN)

BP सिंगापुर के साथ लॉन्ग टर्म करार किया। 0.41 MMTPA तक के LNG सप्लाई के लिए करार किया है। 2027 से 2036 तक की अवधि के लिए करार किया है

Trade setup for today : आने वाले सत्रों में निफ्टी में उतार-चढ़ाव की उम्मीद, 24900 पर नजर आ रहा रेजिस्टेंस

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. ANGEL ONE (GREEN)

कैपिटल मार्केट स्टॉक में लॉन्ग ओआई दिखा है। स्टॉक ने 3100 कॉल राइटर्स जोन पार कर लिया है

2. AU SMALL FINANCE (GREEN)

बैंकिंग स्पेस में टॉप लॉन्ग ओआई गेनर है। इसमें फ्लैग ब्रेकआउट 712-15 से ऊपर नजर आया

3. BANDHAN BANK (GREEN)

शेयर का भाव 200DEMA के ऊपर बंद हुआ। लिहाजा आज शेयर के भाव में तेजी संभव है

4. CAMS (GREEN)

शेयर का भाव 27 जनवरी के बाद सबसे ऊंचाई पर पहुंचा

5. ETERNAL (GREEN)

पुलबैक अब महत्वपूर्ण चरण में है, अब कॉल राइटर्स जोन पर स्ट्राइकिंग हो रही है

6. GODREJ PROPERTIES  (GREEN)

शेयर दिसबंर 2024 के बाद 100DEMA के ऊपर बंद हुआ

7. MCX (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रह सकती है

8. PRESTIGE ESTATES (GREEN)

शेयर में सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर कारोबार हुआ लिहाजा इसमें तेजी संभव है

9. SBI CARDS (GREEN)

अगर 928-930 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

10. INDIAN HOTELS (GREEN)

मई के पहले हफ्ते के बाद पहली बार स्टॉक सभी मूविंग एवरेजों के पार निकला

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।