Credit Cards

Trade setup for today : आने वाले सत्रों में निफ्टी में उतार-चढ़ाव की उम्मीद, 24900 पर नजर आ रहा रेजिस्टेंस

Trade setup for today : एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले सत्रों में निफ्टी में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है। यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से अपनी निचली रेंज से नीचे जाता है तो 24,380 का स्तर अहम होगा। हालांकि, यदि यह वापस उछलता है तो 24,900 पर निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 8:07 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 2 जून को बढ़कर 0.82 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.77 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Market Trade setup : निफ्टी ने कल दिन के निचले स्तरों से 190 अंकों की शानदार रिकवरी दिखाई और 2 जून को 34 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कल यह क्लोजिंग बेसिस पर 24,500 के साथ-साथ 24,700 के स्तर (बोलिंगर बैंड की मिडलाइन के समान) का बचाव करने में भी कामयाब रहा। निफ्टी 24,500-25,000 की रेंज के भीतर बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले सत्रों में निफ्टी में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है। यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से अपनी निचली रेंज से नीचे जाता है तो 24,380 का स्तर अहम होगा। हालांकि, यदि यह वापस उछलता है तो 24,900 पर निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल


Image102062025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,579, 24,525 और 24,438

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,753, 24,807 और 24,894

बैंक निफ्टी

Image202062025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,973, 56,106 और 56,322

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,541, 55,407 और 55,191

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,307, 58,648

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,117, 52,892

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image302062025

वीकली बेसिस पर 25,500 की स्ट्राइक पर 92.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image402062025

24,000 की स्ट्राइक पर 77.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image502062025

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 20.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image602062025

56,000 की स्ट्राइक पर 16.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image702062025

इंडिया VIX

Image902062025

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX तीन दिन की गिरावट के बाद तेजी से उछला और 6.72 प्रतिशत बढ़कर 17.16 के स्तर पर पहुंच गया। ये तेजड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है।

67 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1002062025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 67 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

19 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1102062025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 19 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

70 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1202062025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 70 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

Market insight: रिटेल निवेशकों ने मिड और स्मॉल कैप से मोड़ा मुंह, लार्ज कैप शेयरों की हुई चांदी

68 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1302062025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 68 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image1402062025

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

पुट कॉल रेशियो

Image802062025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 2 जून को बढ़कर 0.82 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.77 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: मणप्पुरम फाइनेंस

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।