Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stock Today: GST में बड़े रिफॉर्म का काउंटडाउन शुरू हुआ। आज से GST काउंसिल की दो दिनों की बैठक हुई। 5% और 18% के दो स्लैब रखने के केंद्र के प्रस्ताव पर विचार होगा। ऑटो, इंश्योरेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है
फूड डिलीवरी ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ाई है। प्लेटफॉर्म फीस 10 से बढ़कर 12 की है।
Top 20 Stock Today: GST में बड़े रिफॉर्म का काउंटडाउन शुरू हुआ। आज से GST काउंसिल की दो दिनों की बैठक हुई। 5% और 18% के दो स्लैब रखने के केंद्र के प्रस्ताव पर विचार होगा। ऑटो, इंश्योरेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। TCS को Tryg से 7 साल के लिए 55 करोड़ यूरो का बड़ा ऑर्डर मिला। Tryg डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे में कारोबार करने वाली नॉन लाइफ कंपनी है।
आशीष चतुर्वेदी की टीम
ETERNAL (GREEN)
फूड डिलीवरी ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ाई है। प्लेटफॉर्म फीस 10 से बढ़कर 12 की है।
SWIGGY (GREEN)
इटर्नल ने फूड डिलीवरी ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ाई
MOIL (GREEN)
सालाना आधार पर मैंगनीज ओर का प्रोडक्शन 17% बढ़कर 1.45 लाख टन पर रहा ।
CG CONSUMER(GREEN)
कंपनी को 4.24 करोड़ का ऑर्डर मिला।
JSW Cement(GREEN)
Q1में कंपनी का घाटा 15 करोड रुपये से बढ़कर 1,356.2 करोड रुपये पर रहा जबकि आय `1,447.2 करोड रुपये से बढ़कर `1,559.8 करोड रुपये पर रही ।
Hero (GREEN)
आज से GST काउंसिल की 2 दिनों की बैठक शुरू होगी। GST दरों में कटौती की उम्मीद से शेयर में तेजी की उम्मीद है।
RVNL (GREEN)
उच्चतम स्तर से 48% नीचे है। शेयर में अच्छी मात्रा के साथ 2 सत्रों में लगभग 10% की बढ़ोतरी हुई।
Shipping Corp (GREEN)
1 महीने से कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला।
Tata consumer(GREEN)
पॉजिटिव प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है और वॉल्यूम एक्शन भी नजर आ रहा है ।
Positive price -volume action
Britannia (GREEN)
11 महीने के उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रहा । कंज्मशन स्टॉक पर फोकस रखें।ट
आशीष वर्मा की पसंद
TCS (GREEN)
Scandinavian non-life insurer Tryg के साथ करार को आगे बढ़ाया। नए कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 7 साल की होगी। नया कॉन्ट्रैक्ट की डील वैल्यू करीब `5600 करोड़ रुपये पर रहा। डील से डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे में कारोबार को फायदा।
INDUS TOWERS (GREEN)
बोर्ड ने अफ्रीका बाजारों में कारोबार करने की मंजूरी दी है।
ADANI POWER (GREEN)
कंपनी को कोयला मंत्रालय से मंजूरी मिली। धीरौली माइन के ऑपरेशन शुरू करने के लिए मंजूरी मिली।
ADANI ENERGY SOLUTIONS (GREEN)
आर्म एईएमएल ने अपने वरिष्ठ सुरक्षित नोट्स की $44.661 मिलियन की खुले बाजार पुनर्खरीद पूरी की
HEXAWARE TECHNOLOGIES (GREEN)
कंपनी को AWS प्रीमियर टियर सर्विसेज पार्टनर का दर्जा मिला। अमेजन वेब सर्विसेज पार्टनर नेटवर्क में कंपनी को दर्जा मिला।
YES BANK (GREEN)
CCI से सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) के 24.99% हिस्सा खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
DCM SHRIRAM (GREEN)
झगड़िया प्लांट से क्लोरीन की सप्लाई शुरू करेगी। आरती इंडस्ट्रीज की नई यूनिट को अंडरग्राउंड पाइपलाइन से सप्लाई करेंगा। प्लांट पूरी तरह ऑपरेशनल होने पर उत्पादन 350 टन प्रतिदिन रहा।
AARTI INDUSTRIES (GREEN)
कंपनी ने DCM श्रीराम के साथ करार किया। नई यूनिट को अंडरग्राउंड पाइपलाइन से सप्लाई के लिए करार किया। प्लांट पूरी तरह ऑपरेशनल होने पर उत्पादन 350 टन प्रतिदिन रहा।
INFO EDGE (GREEN)
इटरनल ने फूड डिलीवरी ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस 20%बढ़ाई। कंपनी की इटरनल में 12.38% हिस्सेदारी रही। कंपनी की PB फिनटेक में 13.04% हिस्सेदारी रही।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।