Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- BLUE STAR पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 100.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 132.5 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 2,241 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,807.4 करोड़ रुपये रही। जबकि EBITDA 155 करोड़ रुपये से बढ़कर 209.3 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 10:02 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
SRF पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चार्ट्स पर फ्लैग ब्रेकआउट कनफर्म हुआ। शेयर अक्टूबर 2022 के रेंज तो तोड़ने के करीब पहुंचा है

Top 20 Stocks Today- आज L&T, टाटा कंज्यूमर, BEL समेत निफ्टी की 6 कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी। L&T का मुनाफा 28% बढ़ सकता है। मार्जिन फ्लैट रह सकती है। वहीं डाबर, बायोकॉन समेत वायदा की 15 कंपनियों के रिजल्ट का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ समान सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BLUE STAR और SRF सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) SONA BLW PRECISION (GREEN)

Ubifly टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने करार किया। eVTOLs, ड्रोन्स के लिए पावरट्रेन डेवलप करने के लिए करार किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें