Top 20 Stocks Today-उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO पद से इस्तीफा दिया। अब वे Non Executive Director बने रहेंगे। दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक अंतरिम MD & CEO होंगे। RBI से नए CEO की मंजूरी का इंतजार है। इसकी वजह से इस बैंकिंग शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए IDBI BANK और MAHARASHTRA SEAMLESS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Eywa फार्मा की ओरल सॉलिड डोज मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खरीदा। कंपनी का प्लांट अमेरिका के न्यू जर्सी में है। 77 लाख डॉलर में डील हुई है
2-SHILPA MEDICARE (Green)
कंपनी को UK के MHRA से मार्केटिंग ऑथराइजेशन मिला। BDOF (Betahistine Dihydrochloride Orodispersible Films) 24 mg के लिए मार्केटिंग ऑथराइजेशन मिला
3-DEEPAK FERTILIZER (Green)
कंपनी ने GAIL के साथ 2 गैस पर्चेज एग्रीमेंट किया
4-IDBI BANK (Green)
सरकार ने एसेट वैल्युअर नियुक्ति के लिए बोली मंगाई। हिस्सा बिक्री के लिए एसेट वैल्युअर नियुक्ति के लिए बोली मंगाई। वैल्यूएशन के लिए बैंक के इनवेस्टमेंट, लोन को कवर किया जाएगा। बैंक के डिपॉजिट, लोन को भी कवर किया जाएगा
5- IDFC FIRST (Green)
GQG पार्टनर्स ने 89 के भाव पर 6.38 करोड़ शेयर खरीदे
6- LEMON TREE (Green)
उत्तराखंड के देहरादून में 80 कमरों के होटल के लिए करार किया। ‘Lemon Tree Premier’ ब्रांड के लिए करार किया। देहरादून में नया होटल FY2025 के Q3 में शुरू होने की उम्मीद है
7- ICICI LOMBARD (Green)
IRDAI ने ICICI बैंक को कंपनी में हिस्सा बढ़ाने की मंजूरी दी। ICICI बैंक अलग अलग चरण में 4% तक हिस्सेदारी बढ़ाएगा
8- ASHIANA HOUSING (Green)
जयपुर में कंपनी ने हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए करार किया। कंपनी 11 लाख स्क्वायर फीट जमीन पर हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाएगी
9-KOPRAN (Green)
MHRA - UK ने कंपनी के खोपोली प्लांट के लिए GMP Compliance Certificate रिन्यू किया
10) Bajaj Finance
CLSA की खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 9,000 रुपये/शेयर तय किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)