Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- MAX HEALTH पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 173 करोड़ रुपये से 39% बढ़कर 240 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,067 करोड़ रुपये से 20% बढ़कर 1,285 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 265 करोड़ रुपये से 27% बढ़कर 337 करोड़ रुपये रहा
Top 20 Stocks Today- निफ्टी की तीन कंपनियां ADANI PORTS, COAL INDIA और HINDALCO के आज नतीजे आएंगे। अनुमान के मुताबिक कोल इंडिया का मुनाफा 27 परसेंट घट सकता है। वायदा कंपनियों में AARTI IND, CHAMBAL FERTILISER और SIEMENS के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MAX HEALTH और PAYTM सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कंपनी को 700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। पिंपरी-चिंचवड स्मार्ट सिटी के लिए ऑर्डर मिला
2. BEML (Green)
कंपनी को BMRC (बैंगलोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) से 3,177 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। रोलिंग स्टॉक सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला।
3. ZYDUS WELLNESS (Green)
जाइडस फैमिली ट्रस्ट ने NSE पर 3.23 लाख शेयर खरीदे। जाइडस फैमिली ट्रस्ट ने BSE पर 3.20 लाख शेयर खरीदे
4. MAX HEALTH (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 39% बढ़ा। मुनाफा 173 करोड़ रुपये से बढ़कर 240 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 20% बढ़ी। आय 1,067 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,285 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 27% बढ़ा। ये 265 करोड़ रुपये से बढ़कर 337 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 24.8% से बढ़कर 26.3% रही
5. CAPTAIN PIPES (Green)
Q1 में EBITDA 302% बढ़ा। वाल्यूम में 14% का इजाफा हुआ। Q1 में मार्जिन में 783 Bps की बढ़त हुई। ये 1.63% से बढ़कर 9.46% हुई
6. JUPITER WAGONS (Green)
Q1 में आय 155% बढ़ी। मुनाफे में 374% की बढ़त नजर आई। Q1 में EBITDA 217% बढ़ा। मार्जिन में 13.2% का इजाफा देखने को मिला
7. HDFC BANK (Green)
HDFC बैंक में FTSE वेटेज बढ़ाएगा। 3 चरणों में HDFC बैंक में FTSE हिस्सेदारी बढ़ाएगा। FTSE सितंबर, दिसंबर, मार्च में हिस्सेदारी बढ़ाएगा
8. INDIGO PAINTS (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 58% बढ़ा। मुनाफा 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 29% बढ़ी। 224 करोड़ रुपये से बढ़कर 288 करोड़ रुपये रहा
9. TORRENT PHARMA (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 354 करोड़ रुपये से बढ़कर 378 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,347 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,591 करोड़ रुपये रही
10. INDIA GLYCOL (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 76% बढ़ा। 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 51 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1.4% बढ़ी। सालाना आधार पर 1,868 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,894 करोड़ रुपये रहा
सालाना आधार पर कंपनी का जुलाई प्रीमियम 17% बढ़ा। कंपनी का 4M FY24 प्रीमियम 19% बढ़ा। कंपनी का FY24 मार्केट शेयर 0.08% बढ़ा
2-ICICI LOMBARD (Green)
सालाना आधार पर कंपनी का जुलाई प्रीमियम 22% बढ़ा। कंपनी का 4M FY24 प्रीमियम 20% बढ़ा। कंपनी का FY24 मार्केट शेयर 0.25% बढ़ा
3-PAYTM (Red)
PwC इंडिया ने पेटीएम पेमेंट सर्विसेज के ऑडिटर पद से इस्तीफा दिया
4-CAMS (Green)
सालाना आधार पर Q1 में कंपनी की आय में 5% की बढ़ोतरी हुई। तिमाही आधार पर Q1 में ट्रांजैक्शन वॉल्यूम 3% बढ़कर 13 करोड़ रुपये हुआ। Q1 में कंपनी ने 20 लाख नए SIP रजिस्ट्रेशन किए। क्वाटरली AAUM के आधार पर कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर 69% हुआ
5-SHARE INDIA SECURITIES (Green)
कंपनी के Q1 नतीजों बाद शेयर में लगातार तेजी जारी है। एक हफ्ते में शेयर करीब 6% चला। शेयर में लगातार जारी तेजी आज भी बरकरार रहने की उम्मीद है
6-ANGEL ONE (Green)
पिछले 3 महीनों में शेयर करीब 25% चला। शेयर में लगातार जारी तेजी आज भी बरकरार रहने की उम्मीद है
7- BANCO (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 68 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 576 करोड़ रुपये से बढ़कर 741 करोड़ रुपये रही
8-MEDPLUS (Green)
सालाना आधार पर Q1 में आय 29% बढ़ी। आय 994 करोड़ रुपये से बढ़कर 1284 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 3.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.78 करोड़ रुपये रहा
9-ADF FOODS (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 92% बढ़ा। मुनाफा 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 15 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 16% बढ़ी। आय 97 करोड़ रुपये से बढ़कर 112 करोड़ रुपये रही
10-MANAPPURAM FINANCE
मॉर्गन स्टैनली ने मणप्पुरम फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 160 रुपये तय किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)