Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
IIFL वीकली चार्ट अच्छा लग रहा है। बैंक और फाइनेंशियल में खरीदारी रही।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी की पसंद

Havells -Green


मॉर्गन स्टेनली की खरीदारी की सलाह दी और लक्ष्य 1660 रुपये प्रति शेयर किया।

Adani Ports -Green

Emkay की खरीदारी की सलाह दी और लक्ष्य 1900 रुपये प्रति शेयर किया।

TBO Tek-Green

जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी और लक्ष्य बढ़ाकर 1950रुपये प्रति शेयर किया।

ASTRA MICRO-Green

कंपनी को `124 करोड़ का ऑर्डर मिला। SDR के लिए मॉड्यूल, केबल असेंबली और एंटेना का ऑर्डर मिला।

WPIL-Green

कंपनी को 1340 करोड़ का ऑर्डर मिला और तेजी संभव है।

JM Financials -Green

स्टॉक ने डेली चार्ट्स पर डबल बॉटम बनाया है।

NMDC -Green

डेली चार्ट पर कप और हैंडल पैटर्न बना।

ABB India -Green

हाल के स्विंग हाई से 15% की गिरावट देखने को मिला। स्टॉक पिछले ट्रेंड को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहा है।

Ramco Cements -Green

4 दिनों से हायर-हाई और हायर लो पर है। औसत से ज़्यादा वॉल्यूम के साथ अप-मूव को सपोर्ट मिला।

IIFL -Fin-Green

वीकली चार्ट अच्छा लग रहा है। बैंक और फाइनेंशियल में खरीदारी रही।

यतिन मोता की टीम

NLC INDIA <GREEN>

सब्सिडियरी NLC इंडिया रिन्यूएबल ने JV किया। PTC इंडिया के साथ ज्वाइंट वेंचर किया।

BEL <GREEN>

कंपनी को `776 करोड़ का ऑर्डर मिला।

GODAWARI POWER & ISPAT <GREEN>

बोर्ड ने `1625 करोड़ की लागत से क्षमता विस्तार को मंजूरी दी। BESS प्रोजेक्ट की क्षमता 10 GWH से बढ़ाकर 40 GWH करने की योजना की।

ADANI GREEN <GREEN>

प्रणव अदानी और अन्य को SEBI से क्लीन चिट मिली। इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में SEBI से क्लीन चिट मिली।

DR. REDDY’S LAB <RED>

USFDA को आंध प्रदेश प्लांट में 5 आपत्तियां मिली। प्लांट की जांच

4-12 दिसंबर के बीच हुई थी ।

KEC INTERNATIONAL <GREEN>

कंपनी को T&D के लिए `1150 Cr का ऑर्डर मिला। &D बिजनेस में यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला।

SJVN LTD <GREEN>

SJVN ग्रीन एनर्जी ने बीकानेर प्लांट में उत्पादन शुरू किया।

PVR INOX <GREEN>

कंपनी ने साइबराबाद के इनऑर्बिट मॉल में 5 नए स्क्रीन शुरु किए।

Lenskart

मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल-वेट कॉल शुरू करें, टारगेट 445/शेयर रखें। कंपनी बदलती लाइफस्टाइल डायनामिक्स पर एक खास दांव है। कंपनी बड़े बदलावों से काफी हद तक सुरक्षित है। माना जाता है कि इसमें भारत से एस्सिलोरलक्सोटिका (ग्लोबल आईवियर लीडर) बनने के एलिमेंट हैं हालांकि, मौजूदा लेवल पर स्टॉक की वैल्यू ठीक-ठाक है।

Hind Zinc

जेफरीज ने हिंद जिंक पर खरीदारी की राय दी है और 660 रुपये का टारगेट दिया।

Crude Oil: सप्लाई की चिंता ने बढ़ाई बाजार की टेंशन, कच्चे तेल की कीमतों में उठा-पटक जारी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।