Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 8:34 AM
Story continues below Advertisement
piceJet H2FY26-FY27 में ऑपरेशन्स में तेजी लाएगी। दिसंबर 2025 में बेड़े में विमानों की संख्या बढ़कर 68 हुई।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

BOSCH  (GREEN)


Vinfast भारतीय प्लांट में $500 मिलियन का निवेश करेगा। कंपनी प्लांट में इलेक्ट्रिक बस और ई-स्कूटर बनाएगी। Vinfast वियतनाम की EV बनाने वाली कंपनी है। Vinfast ने कंपनी के साथ कई करार किए हैं।

DYNAMATIC TECHNOLOGIES  (GREEN)

Aequs और Dynamatic Technologies भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक जैसे हैं। खासकर एयरोस्पेस और डिफेंस सेगमेंट में, और वे प्रिसिजन इंजीनियरिंग में एक जैसा आधार शेयर करते हैं।

HCL TECHNOLOGIES  (GREEN)

Strategy And Co के साथ HCLTech का करार किया। AI के जरिए एडवांस डाटा एनॉलिटिक्स के लिए करार किया।

DEEPAK NITRITE  (GREEN)

गुजरात के नाइट्रिक एसिड प्लांट में कामकाज शुरू किया। सब्सिडियरी ने नाइट्रिक एसिड प्लांट पर 515 Cr खर्च किए।

ZEN TECHNOLOGIES (GREEN)

रक्षा मंत्रालय से `120 करोड़ का ऑर्डर मिला।

RAILTEL  (GREEN)

सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट से 63 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

SEAMEC (GREEN)

HAL Offshore के साथ कंपनी ने $43 मिलियन का करार किया। SEAMEC AGASTYA” के लिए कंपनी ने करार किया।

ITC HOTELS  (GREEN)

CNBC TV18 एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक ITC HOTELS में BAT बड़ी हिस्सेदारी बेच सकता है। 7% से 15% हिस्सा बेचने की तैयारी है । करीब 3000 करोड़ के ब्लॉक हो सकते हैं। फ्लोर प्राइस 205 रुपए संभव है।

CAMS  (GREEN)

स्टॉक स्प्लिट की एक्स और रिकॉर्ड डेट आज, तेजी संभव है।

SKF INDIA  (GREEN)

SKF इंडिया का डीमर्ज्ड इंडस्ट्रियल बिज़नेस – SKF इंडिया में 1 शेयर के बदले 1 शेयर मिला।

आशीष चतुर्वेदी की टीम

SpiceJet -Green

SpiceJet H2FY26-FY27 में ऑपरेशन्स में तेजी लाएगी। दिसंबर 2025 में बेड़े में विमानों की संख्या बढ़कर 68 हुई। 2025 के Q2 में कंपनी के बेड़े में 54 विमान थे।

Amber Ent -Red

ज़्यादातर कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। डेली चार्ट पर हेड एंड शोल्डर पैटर्न बना है।

Naukri -Green

22 सितंबर के बाद शेयर सबसे ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ

Delta Corp

प्रमोटर जयदेव मुकुंद ने 14 लाख शेयर `68.46 के भाव पर खरीदे।

MM forgings -Green

पिछले 3 दिनों में कीमतों में पॉजिटिव एक्शन देखने को मिल हा है। 02 दिसंबर को वॉल्यूम हाल के सालों में सबसे ज़्यादा था।

UPL-Green

HSBC की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 850 रुपये प्रति शेयर दिया।

Jsw Cement -Green

सीमेंट पर जेपी मॉर्गन की छोटी अवधि की उम्मीदें सही हैं, इससे टैक्टिकल उछाल आ सकता है। भारत के लार्ज कैप सीमेंट स्टॉक्स ने पिछले कुछ महीनों में NIFTY से खराब प्रदर्शन किया है. चिंताएं बढ़ती सप्लाई, कम मांग और सीमेंट की कीमतों में तेजी की कमी से जुड़ी हैं।

Ultratech-Green

सीमेंट पर जेपी मॉर्गन की छोटी अवधि की उम्मीदें सही हैं, इससे टैक्टिकल उछाल आ सकता है। भारत के लार्ज कैप सीमेंट स्टॉक्स ने पिछले कुछ महीनों में NIFTY से खराब प्रदर्शन किया है. चिंताएं बढ़ती सप्लाई, कम मांग और सीमेंट की कीमतों में तेजी की कमी से जुड़ी हैं।

Indusind Bank -Green

चार्ट पर बॉटम/एक्यूमुलेशन को राउंड किया।

Kaynes Tech -Red

कल की कोटक की रिपोर्ट + दूसरे दिन का एक्शन मॉनिटर किया जा सकेगा।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, बाजार को PCE महंगाई दर के आंकड़ों का इंतजार

Stock Market Live Update:गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।