Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: दिल्ली हाई कोर्ट ने NATCO PHARMA के पक्ष में फैसला सुनाया। दिल्ली हाई कोर्ट ने स्विस फार्मा कंपनी की याचिका खारिज की। भारत में जेनेरिक Risdiplam के लॉन्च का रास्ता साफ हुआ। जेनेरिक Risdiplam का दाम 15900 होगा

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
TCS ने दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए । CONSTANT करेंसी आय 0.8% बढ़ी। मार्जिन में 70 बेसिस प्वाइंट का सुधार दिखा।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की पसंद

TCS <GREEN>

TCS ने दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए । CONSTANT करेंसी आय 0.8% बढ़ी। मार्जिन में 70 बेसिस प्वाइंट का सुधार दिखा। 10 बिलियन डॉलर की डील्स जीती। सभी आंकड़े बाजार अनुमान से बेहतर रहे। वही 7% बढ़ा टाटा एलेक्सी का प्रॉफिट, मार्जिन भी बेहतर हुआ।


COFORGE <GREEN>

आईटी शेयर आज रडार पर रखें।

TATA ELXSI <RED>

तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में मुनाफा 144 करोड़ रुपये से बढ़कर 155 करोड़ रुपये पर रहा। आय `892 करोड़ रुपये से बढ़कर `918.1 करोड़ रुपये पर रही।

5PAISA CAPITAL <RED>

दूसरी तिमाही में मुनाफा22 करोड़ रुपये से घटकर 9 करोड़ रुपये पर रहा। आय `35.1 करोड़ रुपये से घटकर 34.6 करोड़ रुपये पर रही।

M&M <GREEN>

सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 14% बढ़कर 97744 यूनिट पर रही । सितंबर में कुल एक्सपोर्ट 44% बढ़कर 4458 यूनिट पर रहा।

SBI LIFE <GREEN>

सितंबर में SBI Life और Axis Max Life के अच्छे बिजनेस अपडेट दिए है। annualised premium equivalent यानी APE डबल डिजिट में बढ़ी।

NATCO PHARMA <GREEN>

दिल्ली हाई कोर्ट ने NATCO PHARMA के पक्ष में फैसला सुनाया। दिल्ली हाई कोर्ट ने स्विस फार्मा कंपनी की याचिका खारिज की। भारत में जेनेरिक Risdiplam के लॉन्च का रास्ता साफ हुआ। जेनेरिक Risdiplam का दाम 15900 होगा ।

CANARA BANK <GREEN>

आज से केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस का IPO खुलेगा। केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट के IPO का दूसरा दिन आज है।

NTPC GREEN <GREEN>

रिन्यूएबल एनर्जी ने गुजरात सरकार के साथ करार किया। 15 GW रिन्यूबल प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए करार किया।

CAMS <GREEN>

स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर बोर्ड आज बैठक करेगा।

आशीष चतुर्वेदी

FORTIS HEALTH - Red

IHH ने ओपन ऑफर को 170 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा

Godrej Prop -Green

मॉर्गन स्टेनली को Q2 प्री सेल्स 9300 करोड़ रहने की उम्मीद है।

Bajaj Auto -Green

सीएलएसए का कहना है कि फेस्टिव में पिकअप देखने को मिलेगा।

Tube Investment -Green

स्टॉक में क्लासिक अपट्रेड देखने को मिल रहा है।

Tata Tech -Green

चार्ट पर ट्रिपल बॉटम बनाया है और स्ट्रक्चर भी काफी अच्छा दिख रहा है।

Garden Reach - Green

शिपिंग बिल्डिंग शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है।

JSW Steel -Green

मेटल स्टॉक फोकस में है । शेयर 6 हफ्ते से हायर हाई और हायर लो बना रहा है।

SAIL -Green

स्टील शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। कल स्टॉक में एवरेज वॉल्यूम से ज्यादा खरीदारी देखने को मिली।

Astra Micro -Green

2 हफ्ते काफी मजबूत प्राइस वॉल्यूम एक्शन देखने को मिल रहा है।

Yes bank -Green

वीकली चार्ट पर इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया है।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।